आरयू वेब टीम।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आज रात से 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। इस बीच विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में बादल फटने के भी आसार जताए हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की तबाही से बचने के लिए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैंं।
यह भी पढ़ें- J-K: खतरे के निशान से ऊपर उठी झेलम नदी, बाढ़ अलर्ट जारी, रोकी गई अमरनाथ यात्रा
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि शनिवार यानी 21 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट और 22 तारीख के लिए खतरे के रेड अलर्ट के माध्यम से चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके बाद भी ऐसा नहीं कि राहत मिलने के कोई आसार हैं, भारी से बहुत भारी बारिश का ये क्रम लगातार सात से आठ दिन तक चल सकता है। साथ ही मौसम विभाग मुताबिक इस दौरान कई जगह भूस्खलन की घटनाएं होंगी, जिसकी वजह से रास्ते भी बंद होंगे
वहीं उन्होंने कलर कोड के बारे में बताया कि हम छोटी घटनाओं के लिए येलो अलर्ट जारी करते हैं, वहीं बड़ी घटनाओं के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है, लेकिन रेड अलर्ट का मतलब भारी से बहुत भारी बारिश और उसके परिणामस्वरूप बड़े खतरे और नुकसान होने के आसार होते हैं।
यह भी पढ़ें- कैलाश मानसरोवर: पहाड़ियों में फंसे 1500 भारतीय तीर्थयात्री, सुषमा ने मांगी नेपाल से मदद
देहरादून में तेज बरसात के बाद सड़कों पर पानी भर गया है। तेज बारिश के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को बंद कर दिया गया है। वहीं, लामबगड़ में सड़क का 70 मीटर हिस्से के बह जाने के कारण यातायात पर ब्रेक लग गया है। वहीं खराब मौसम ने मानसरोवर यात्रियों की भी मुसीबत बढ़ा दी है। यात्रियों को पिथौरागढ़ से गूंजी तक ले जाने में हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी तेज बरसात के बाद जनजीवन प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद मुंबई में इमारत ढही, 16 की मौत