आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले को लेकर मध्यस्था का प्रयास कर रहे ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर आज एक बार फिर सूबे की राजधानी पहुंचे। यहां उन्होंने पुराने लखनऊ में स्थित इस्लामिक सेंटर में ऐशबाग ईदगाह के ईमाम मौलाना खालिद फरंगी महली से मुलाकात की।
करीब आधा घंटा चली इस मुलाकात के बाद दोनों लोगों ने मीडिया से भी बात की। जिसमें श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर मसले में जल्दबाजी से हल नहीं निकलेगा। हम कोई एजेंडा लेकर नहीं चल रहे हैं, थोड़ा समय लगेगा। हमारा प्रयास जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि देश की शीर्ष कोर्ट का फैसला हम मानते हैं, लेकिन जो हम लोग दिल से फैसला लेंगे उसकी अलग बात होगी। हम चाहते हैं राम मंदिर का यह मुद्दा हम लोग आपसी मुलाकात और बातचीत से हल कर लें।
यह भी पढ़ें- श्री श्री रविशंकर ने योगी से की मुलाकात, राममंदिर मुद्दे को लेकर कल जाएंगे अयोध्या
वहीं मौलान खालिद फरंगी महली ने कहा कि श्रीश्री रविकशंकर का हम लोगों ने स्वागत किया है। हमसे उनकी राम मंदिर के साथ ही अन्य मुद्दों पर बात हुई है। हम भी चाहते हैं कि राम मंदिर का मसला जल्द से जल्द हल हो जाये। हम चाहते हैं राम मंदिर का यह मुद्दा हम लोग आपसी मुलाकात और बातचीत से हल कर लें। समझा जा रहा है कि मंदिर-मस्जिद के इस मसले पर श्रीश्री रविशंकर मौलाना खालिद रशीद से मिलने के बाद भी कोई सार्थक हल नहीं निकाल सकें।
बताते चलें कि प्रदेश के अयोध्या में राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद का मामला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से फैसला लेने की बात कही थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, वो मध्यस्ता के लिए तैयार हैं।