मुख्‍यमंत्री ने दिए निर्देश IIT कानपुर की सहायता से कराई जाए कृत्रिम बारिश

योगी आदित्‍यनाथ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी की लगातार वायु प्रदूषित होने से निपटने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कमर कस ली है। सीएम ने आज इसके लिए वरिष्‍ठ अफसर और मं‍त्रियों के साथ लंबी मंत्रणा कर खाका खीचा है।

मुख्‍यमंत्री ने जनता को राहत देने के साथ ही शहर की सेहत सुधारने के लिए कहा कि राजधानी में आईआईटी कानपुर की सहायता से नवीन तकनीकी के जरिए कृत्रिम बारिश कराई जाए। वायु प्रदूषण रोकने के लिए यह अब बहुत जरूरी है। इसके लिए हेलीकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल किया जाए। साथ ही प्रदेश के अन्‍य प्रदूषित शहरों में भी इसी तरह से बारिश कराई जाए। साथ ही कम प्रदूषित शहरों में कृत्रिम बारिश कराने के लिए वाटर टैंकर और स्प्रिंकल मशीन से बारिश करवाने के भी योगी ने निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- जहरीली धुंध से घिरा दिल्‍ली-एनसीआर, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

इसके अलावा योगी आदित्‍यनाथ ने नगर निगम और फायर ब्रिगेड के टैंकरों से पानी का छिड़काव कराने, वाहनों से प्रदूषण कम हो इसके लिए ट्रैफिक का प्रभावी संचालन। किसान व आम जनता में प्रदूषण के लिए जागरूकता अभियान चलाने व एफएम रोडियो के माध्‍यम से भी कूड़ा व कृषि अपशिष्ट न जलाने की अपील कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

बैठक में सीमए के अलावा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव पर्यावरण रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह समेत अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें- योगी ने कहा युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, HCL करेगी 1500 करोड़ रुपए का निवेश