फतेहाबाद में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दस मिनट बाद भरी उड़ान

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरन हेलिकाप्‍टर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव धागड में मंगलवार को आर्मी के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। हेलिकॉप्टर को उतरते देख भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए, हालांकि दस मिनट बाद हेलिकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी। इलैंडिंग किन हालात और क्यों हुई, इसका शाम तक पता नहीं चला था।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे के बाद आर्मी का एक हेलिकॉप्टर धागड एरिया में दिखा। हेलिकॉप्टर धीरे-धीरे जमीन की तरफ नीचे आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन सेना के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी और इसी कारण उसे फोर लाइन पर बने रेस्ट हाउस एरिया में लैंड करवाया गया।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, छह श्रद्धालुओं समेत पायलट की मौत

इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे क्या कारण रहे, इसका पता नहीं चल पाया है। तकनीकी खराबी ठीक करने के बाद दोबारा हेलीकॉप्टर ने अपने गन्तव्य की तरफ उड़ान भर ली। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन अधिकारी मौजूद थे। यह भी बताया जा रहा है कि सेना का हेलीकॉप्टर सिरसा से दिल्ली की तरफ जा रहा था।

यह भी पढ़ें- पोखरा एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के बाद विमान ने खोया संतुलन, सात मिनट में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग