कार मोडिफाई कर बना दिया हेलीकाॅप्टर, पुलिस ने किया सीज

कार को मोडिफाई
मोडिफाई कार को देखने जुटी भीड़।

आरयू वेब टीम। कुछ अलग करने की कोशिश अंबेडकरनगर के भाइयों को भारी पड़ गई। दरअसल दो भाईयों ने मिलकर एक कार को मोडिफाई कर हेलीकाप्टर बना दिया, हालांकि अभी वे इसका इस्तेमाल कर पाते उससे पहले ही पुलिस ने इस जुगाड़ू हेलीकाॅप्टर को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनो भाइयो ने कार को हेलीकॉप्टर बनाकर शादियों में बुकिंग करने की सोची थी।

बताया जा रहा है अंबेडकरनगर के दो भाइयों की जोड़ी ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एक वैगन आर कार को मोडिफाई कर हेलीकाप्टर के रूप में तैयार कर लिया था। इसके पीछे इनकी सोच थी कि इससे उनकी कमाई बढ़ जायेगी।

उनका प्लान था इसी हेलीकाप्टर से शादियों में बुकिंग कर दूल्हा-दुल्हन को लाएंगे और ले जाएंगे, ढेरो पैसा कमाएंगे, लेकिन दोनों भाई अपनी मंशा में सफल हो पाते उससे पहले ही पुलिस की कार्रवाई ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

भाइयों ने कार के ऊपर बकायदा पंखा लगाया, पीछे लोहे की चादर गोलकर जैसे हेलीकाप्टर के पीछे बना होता है वही आकर दे दिया। पूरा बना लेने के बाद युवक जब उसे फाइनल टच देने के लिए भीटी से अकबरपुर जिला मुख्यालय पर लेकर आज जब पहुंचे तो उसे लोग अचंभित होकर देख रहे थे कि हेलीकाप्टर उड़ने के बजाय सड़क पर चल रहा, जिधर से भी गुजर रहा था उधर ही लोग उसे देख कर अचंभित हो रहे थे, बस स्टेशन तक पहुंचते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें- वायु सेना के हेलीकॉप्टर की प्रयागराज के खेत में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़

अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि परिवहन विभाग के नियमों के तहत किसी भी वाहन को बिना परमिट  मोडिफाई नही किया जा सकता है, जब यह वाहन आज मिला तो इसे कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मॉल के पास चलती इनोवा से लटकी युवती का Video वायरल, FIR दर्ज