अंबेडकरनगर में मायावती ने कहा, वोट के लिए कांग्रेस कर रही सिर्फ नाटक, दलित विरोधी है SAPA-BJP

पुरानी पेंशन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/ अंबेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले अंबेडकरनगर में बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को चुनाव प्रचार किया। मायावती ने जनता से दावा किया कि बसपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बसपा ने अपने टिकट वितरण में सर्वसमाज को प्राथमिकता देने का काम किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि यहां की जनता कांग्रेस, सपा, भाजपा और दूसरे दलों को वोट न दें।

रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा के शासन काल में भदोही को जिला मुख्यालय बनाकर इसका नाम संत रविदास जिला किया गया था। मगर सपा सरकार में इसको भदोही कर दिया गया था। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद भी पुराना नाम नहीं दिया गया। यह संत रविदास की अनदेखी करना है। ऐसे में यह बात साफ है कि दोनों ही दलों को रविदास जी से कोई लेना-देना नहीं है।

बसपा मुखिया ने आरोप लगाया कि जातिवाद और राजनीतिक दुश्मनी के कारण नाम बदला गया था। भाजपा सरकार में आज के दिन होने वाली छुट्‌टी को भी कैलेंडर से हटा दिया गया है। मायावती ने कहा कि सपा, भाजपा और कांग्रेस पार्टी वोट के लिए स्वार्थ की राजनीति करती हैं।

यह भी पढ़ें- गरीबी की मार झेल रही जनता के लिए आक्रोश बढ़ाने वाला है 23 हजार करोड़ का बैंक घोटाला: मायावती

साथ ही कहा कि उनकी पार्टी के स्थापना से पहले यह दल केवल स्वार्थ के लिए जुड़े हुए थे। अब भी केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं लेकिन बीएसपी के नेतृत्व में इस समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के लोग जन्मदिन के दिन उनके जन्मस्थली पर जाकर तरह-तरह के नाटक करते हैं।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा अकेले सभी विधानसभा सीटों पर लड़ रही है, सर्वसमाज के लिए बीएसपी लड़ती रही, सभी लोग अपना वोट बीएसपी को दें, कांग्रेस ने बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया, बीएसपी ने सर्वसमाज को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- आगरा में चुनावी शंखनाद कर विरोधियों पर बरसीं मायावती, बताया बसपा को वोट देना क्‍यों है जरूरी