जनसभाओं में संजय सिंह का भाजपा पर हमला, ”हमें शमशान नहीं, बच्चों के लिए चाहिए अच्छे स्कूल”

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आप सांसद संजय सिंह शनिवार को हाईटेक प्रचार रथ से लखनऊ की विधानसभाओं में जनता को केजरीवाल गारंटी बताने के लिए निकले। इस दौरान संजय सिंह ने जनसभाओं में भाजपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि इन बेइमानों ने कोरोना की महामारी में शमशान बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमें शमशान नहीं चाहिये। अपने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल चाहियें, अच्छी शिक्षा चाहिये, अच्छे रोजगार, अच्छे उद्योग चाहिये, यूपी का विकास चाहिये।

संजय सिंह ने जनता से कहा कि आप गुंडे माफिया चुनकर विधायक बनाएंगे तो वो अपनी तिजोरियां ही भरेंगे। अगर आप अच्छे लोगों को ईमानदार लोगों को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाएंगे तो गुंडे माफिया चुनकर विधायक बनेंगे। वो हमारा आपका भला नहीं करेंगे। अगर हम नहीं जागे तो हिन्दुस्तान की सारी राजनीति पर चंद परिवारों का कब्जा है। पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक चंद परिवारों ने कब्जा कर लिया है।

भाजपा पर हमला जारी रखते हुए आप सांसद ने कहा कि ये बौखलाहट देखने को मिलनी है। दिल्ली का चुनाव हुआ तो प्रकाश जावेड़कर ने क्या बोला केजरीवाल आतंकवादी है। जब-जब चुनाव आता है तब-तब हम आतंकवादी हो जाते हैं। तो बात लोगों को समझ में आ रही है। देश के सशक्त और मजबूत प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी हैं। अगर अलगाववादी और आतंकवादी है केजरीवाल तो आपने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की। आप पंजाब चुनाव का इंतजार कर रहे थे कि वहां जाकर लोगों को उल्लू बनाएंगे। तो मुझे लगता है अब इन बातों को लोग समझ रहे हैं।

साथ ही कहा कि जवानों की शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देने वाला आतंकवादी नहीं होता। बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाने वाला आतंकवादी नहीं होता। ये पंजाब और दिल्ली की दो करोड़ जो केजरीवाल के प्रति प्रेम रखते हैं जो बदनाम करने का काम आप चुनाव के मौके पर कर रहे हैं। हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं हम यह कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जाति-धर्म के नाम पर होगा या मुद्दों के नाम पर होगा भारतीय जतना पार्टी साफ हो रही है यह तय है।

वहीं मोहनलालगंज में उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच में मोहनलालगंज विधानसभा से हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी भाई सूरज प्रधान व मध्य विधानसभा के प्रत्याशी नदीम अशरफ जायसी के लिए वोट मांगने आया हूं। आज आपके बीच अरविंद केजरीवाल की गारंटी का संदेश लेकर आया हूं। नफरत की राजनीति से उत्तर प्रदेश को बचाने का संदेश और आम आदमी पार्टी का जो दिल्ली का मॉडल है वो उत्तर प्रदेश में कैसे लागू होगा इन मुद्दो पर आपसे बातचीत करने आया हूं।

यह भी पढ़ें- 20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर संजय सिंह ने कहा, विपक्षी पार्टियों के मुकाबले शिक्षित व योग्य को बनाया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी आज जनसभा,रोड शो करने के लिए हाईटेक प्रचार रथ से जनता के बीच पहुंचे। आप की यात्रा गोमतीनगर के 1090 चौराहे से शुरू हुई। जगह-जगह कार्यर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, नदीम असरफ जायसी, सरबजीत सिंह मक्कड़, महेंद्र सिंह, प्रिंस सोनी, वंशराज दुबे, सर्वेश मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें- जनसभा संबोधित कर बोले संजय सिंह, योगी आदित्यनाथ को वोट दिया तो कंगाल जरूर हो जाएगा UP