हेलिकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, ONGC ने दोनों पायलट समेत नौ लोगों को बचाया

आपात लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मुंबई के समीप अरब सागर में बॉम्बे हाई के पास आज एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। इसमें सात यात्री व दो पायलट सवार हैं। यह इमर्जेंसी लैंडिंग ओएनजीसी के रिग ‘सागर किरण’ के पास की गई। हेलिकॉप्टर भी ओएनजीसी का बताया गया है। तटरक्षक बल व कंपनी ने तत्काल राहत व बचाव कार्य करते हुए नौ लोगों को बचा लिया।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने ट्वीट कर बताया कि हेलिकॉप्टर बॉम्बे हाई स्थित उसके तेल खनन क्षेत्र के समीप आपात स्थितियों में उतरा। भारतीय तट रक्षक बल के अनुसार यह हेलिकॉप्टर ओएनजीसी का ही है। यह सागर किरण के पास एक खाई में उतरा। बचाव व राहत कार्य के लिए मुंबई तट से एक जहाज घटनास्थल पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें- CM योगी के हैलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

कोस्ट गार्ड के मुताबिक पायलट ने अपना संतुलन खो दिया था और हेलीकॉप्टर डीप कर गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। 11.50 पर सूचना मिलते ही दमन से कॉस्ट गार्ड के एयरक्राफ्ट ने उडान भरी और 60 नर्तिकल माइल्स पर ओएनजीसी के क्रू मेंबर्स को लाइफक्रॉफ्ट ड्राप किया ताकि क्रू टीम को बचाया

तटरक्षक बल के विमान ने हेलिकॉप्टर सवारों के बचाव के लिए जीवन रक्षक (रॉफ्ट) गिराए। ये एमआरसीसी द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा उपकरण हैं। बचाव प्रयासों में तटरक्षक बल ने नौसेना और ओएनजीसी के साथ समन्वय किया। तटरक्षक बल के ओएसवी मालवीय 16 को भी मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर विमान की आपात लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित