आरयू ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के सीएम पद की शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रहे है। आज सुबह वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस से निकलकर एकाएक कांशीराम स्मृति उपवन पहुंच गए। यहां उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था का खुद ही निरीक्षण करने के साथ ही तैयारी में लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पहले से ही वहां कब्जा जमाए समर्थकों ने योगी का नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत भी किया। कहा जा रहा है कि यह पहला मौका है जब कोई होने वाला मुख्यमंत्री खुद ही तैयारी का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा है।
यह भी पढ़े- रेस खत्म: योगी आदित्यनाथ CM तो केशव मौर्या और दिनेश शर्मा होंगे डिप्टी सीएम
वहीं दूसरी ओर वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनके समर्थक जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।
यह भी पढ़े- एक नजर अजय से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तक के सफर पर
बता दें कि कल मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होने के बाद से ही भावी सीएम काफी सक्रिय हो गए है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली सबका साथ, सबका विकास के साथ बैठूंगा और न बैठने दूंगा को दोहराते हुए अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी।
इसके अलावा उन्होंने डीजीपी को भी सख्त निर्देश दिए थे जीत के जश्न में किसी भी प्रकार का हुड़दंग न करने दिया जाए। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था पर भी चर्चा की थी। शायद यहीं वजह है कि आज राजधानी पुलिस वीवीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर योगी के समर्थकों के साथ भी थोड़ी सख्ती से पेश आई।