जनेऊ पहनकर जनता को भरमा रहे राहुल गांधी: योगी

एनएसए
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/कन्‍नौज। आज राहुल गांधी राजनीति के लिए मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। जनेऊ पहन कर जनता को भरमा रहे हैं। जबकि राहुल की चार पीढ़ियों ने कभी भी मंदिर का रुख नहीं किया। मंदिर में श्रद्धा के साथ जाना चाहिए, दिखावा और राजनीति के लिए नहीं।

ये बातें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कन्‍नौज जिले में पूर्व सहकारिता मंत्री स्व. रामप्रकाश त्रिपाठी की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में रामप्रकाश त्रिपाठी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कही।

यह भी पढ़ें- गुलाम नबी और सोज के बयान पर भाजपा का पलटवार, देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी है कांग्रेस

सीएम ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि कश्मीर में जवानों को शहीद होना पड़ता है, उन पर पथराव करने वालों और पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के चेहरे सामने आ चुके हैं। लश्कर-ए-तैयबा की भाषा बोलने वाली कांग्रेस से देश को मुक्‍त करने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा जम्‍मू–कश्‍मीर को चाहिए आजादी

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत दूसरे नेताओं के इस संबंध में बयान का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि आतंकवादियों और अलगाववादियों के खिलाफ मोदी सरकार एक्शन ले रही है तो कांग्रेस और उसके नेता परेशान हैं। मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि पहले दुनिया में देश के प्रति अविश्‍वास था, अब पूरी दुनिया में भरोसा जागा है। चीन की हेकड़ी खत्म हो गई है।

जनेऊ पर राजनीत

सरल व्‍यक्तिव देता है प्रेरणा

वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पूर्व सहकारिता मंत्री स्व. रामप्रकाश त्रिपाठी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व और कृतित्व न सिर्फ हम सभी के लिए अनुकरणीय है। बल्कि सरल व्यक्तित्व हम सभी को प्रेरणा भी देता है।

इस दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष भी भाजपा विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्‍होंने कहा कि मोदी व योगी सरकार के जनकल्याणकारी कामों से हम अन्त्योदय पथ पर बढ़ रहे है, जबकि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी की जनस्वीकार्यता से घबराया हुआ है।

यह भी पढ़ें- होटल अग्निकांड में जाने गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार देगी योगी सरकार

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय, जिलाध्यक्ष फर्रूखाबाद और कन्नौज के अलावा भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहें।