मोदी के मंत्रिमंडल में JDU को जगह नहीं मिली तो लालू ने ऐसे उड़ाई नीतीश की खिल्‍ली

नीतीश की खिल्ली
लालू प्रसाद यादव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

तमाम अटकलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का विस्‍तार हो गया। जहां चार मंत्रियों का प्रमोशन कर उन्‍हें कैबिनेट में जगह दी गई है। वहीं नौ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इन सबके के साथ ही उन कयासों पर लगाम लग गया जिनमें यह माना और कहा जा रहा था कि मोदी के नए स्‍वरुप वाले मंत्रिमंडल में जनता दल युनाईटेड को भी जगह मिलेगी।

यह भी पढ़ें- लालू की रैली में पहुंचे अखिलेश, ममता, गुलाम नबी, शरद, जाने किसने क्‍या कहा

राष्‍ट्रीय जनता दल युनाईटेड का साथ छोड़कर मोदी के साथ जाने वाले जदयू को जगह नहीं मिलने पर अब राजद प्रमुख ने नीतीश कुमार का मजाक उड़ाने के साथ ही निशाना भी साधा है। नीतीश की ओर इशारा करते हुए आज लालू ने सोशल मीडिया पर कहा कि, झुंड से भटकने के बाद बंदर को कोई नहीं पूछता।

यह भी पढ़ें- छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे

वहीं लालू यादव ने एक चैनल से बात करते हुए यह भी कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं कर रही है। नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को ठेंगा दिखा दिया है। वहीं लालू ने कल मीडिया में आए नीतीश कुमार के एक बयान का जिक्र करते हुए बोले कि  “नीतीश कुमार खुद ही मीडिया के सामने स्‍वीकार रहे हैं कि मंत्री पद के लिए उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है। इससे साबित होता है कि मोदी ने उन्‍हें भाव नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- महागठबंधन तोड़ने की साजिश कर रही मोदी सरकार, तेजस्‍वी नहीं देंगे इस्‍तीफा: RJD