महागठबंधन तोड़ने की साजिश कर रही मोदी सरकार, तेजस्‍वी नहीं देंगे इस्‍तीफा: RJD

महागठबंधन
लालू यादव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू यादव के आवास पर बुलाई गई बैठक में आज महत्‍वपूर्ण फैसले लेने के साथ ही भाजपा सरकार पर भी हमला बोला गया। लालू यादव व परिवार पर लगातार छाए संकट के बादल के बीच बुलाई गई बैठक करीब ढाई घंटे चली। तमाम अटकलों के बाद बैठक में तेजस्‍वी यादव के कामों की सराहना करते हुए इस्‍तीफा देने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया गया। साथ ही कहा गया कि तेजस्‍वी यादव को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। साथ ही बैठक के बाद राजद नेता ने कहा कि देश में मोदी सरकार नफरत फैलाने के साथ ही महागठबंधन तोड़ने की साजिश कर रही है।

यह भी पढ़े- CBI ने लालू के 12 ठिकानों पर की कार्रवाई, पत्‍नी बेटे भी आए जद में

बैठक के बाद बुलाई गई प्रेसवार्ता में राजद के नेता व बिहार सरकार के वित्‍त मंत्री अब्‍दुल बारी सिद्दीकी ने मोदी सरकार पर निशाना साधने के साथ ही गंभीर आरोप भी लगाए। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार गठबंधन तोड़ने की साजिश कर रही है। वह सरकार गिराना चाहती है। लालू व उनके परिवार वालों के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी को बीजेपी की साजिश बताते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि हम 27 अगस्‍त को होने वाली महारैली की तैयारी में लगे हुए है, यह बैठक भी उसी लिए बुलाई गई थी। वहीं तेजस्‍वी के इस्‍तीफे की बात पर उन्‍होंने कहा‍ कि वह इस्‍तीफा नहीं देंगे। तेजस्‍वी विधानमंडल दल के नेता है और आगे भी बने रहेंगे।

राजद नेता ने आगे कहा कि बैठक में देश के बिगड़ते हालात पर भी चर्चा की गई है। इसके लिए मोदी सरकार को जिम्‍मेदार मानते हुए हम लोगों ने भाजपा द्वारा रची जा रही साजिश पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़े- CBI के बाद लालू के परिवार पर ED का शिकंजा, बेटी-दामाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी

जबकि छापेमारी पर जनता दल युनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा है कि कार्रवाई देश भर में हो रहे महागंठबंधन को रोकने का प्रयास है।

यह भी पढ़े- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार

वहीं नीतीश की खामोशी पर मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश जी अपनी विचारधारा पर चलते हैं, वो मुख्यमंत्री हैं, तेजस्वी क्यों दें इस्तीफा। जबकि विधायक शक्ति यादव ने भी एक सुर में कहा कि तेजस्वी क्यों देंगे इस्तीफा, पहले उमा भारती इस्तीफा दें, बीजेपी में तमाम दागी मंत्री है।

यह भी पढ़े- छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे