लखनऊ में CBI कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज, दर्जनों गिरफ्तार

कांग्रेस सीबीआइ
प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सीबीआइ के डायरेक्‍टर आलोक वर्मा को हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। हजरतगंज इलाके की नवल किशोर रोड स्थित सीबीआइ के कार्यालय के बाहर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर के नेतृत्‍व में प्रदर्शन कर रहें कांग्रेसियों से पुलिस की काफी देर तक धक्‍का-मुक्‍की भी हुई। प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही सीबीआइ कार्यालय पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई थी।

यह भी पढ़ें- CBI घूसकांड: सरकार ने आलोक वर्मा और राकेश अस्‍थाना को छुट्टी पर भेजा, नागेश्‍वर राव ने संभाली जिम्‍मेदारी

वहीं इस दौरान कांग्रेसियों ने सीबीआइ के डायरेक्‍टर को हटाए जाने को असंवैधानिक बताते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर कांग्रेसियों को खदेड़ दिया। इस दौरान कई नेता व कार्यकर्ताओं को चोंटें आयीं हैं। वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर कैंट कोतवाली पहुंचाया। जहां शाम को उनको निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

कांग्रेस सीबीआइ

यह भी पढ़ें- CBI विवाद पर बोले राहुल, चौकीदार को नहीं करने देंगे चोरी, प्रदर्शन के बाद दी गिरफ्तारी

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोदी सरकार देश की सबसे महत्‍वपूर्ण जांच संस्‍था में न सिर्फ भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि इसे अपने खिलाफ आवाज उठाने वाली राजनैतिक पार्टियों के विरोध में भी इस्‍तेमाल कर रही है। वहीं आज राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार में अधिकारी डरे हुए हैं। राजबब्‍बर ने सोशल मीडिया के जरिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

कांग्रेस सीबीआइ

यह भी पढ़ें- आलोक वर्मा मामले की जांच दो सप्ताह में पूरी करे CVC, नागेश्‍वर नहीं लेंगे नीतिगत फैसले: सुप्रीम कोर्ट

प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक सिंह ने बताया कि लाठीचार्ज में कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी प्रशासन अभिमन्यु सिंह का हाथ टूट गया जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं  लाठीचार्ज में कांग्रेस के हनुमान त्रिपाठी, श्रोत गुप्ता, पंकज तिवारी, अंशू अवस्थी, पंकज मिश्रा, मेंहदी हसन, कोणार्क दीक्षित, अजीत सिंह, अभिषेक पटेल, शुभम सिंह अनंत, सोमेश चौहान, आयाज खान ‘अच्‍छू’ अविरल, संदीप पाल, शहनवाज को चोटें आयीं हैं।

जबकि गिरफ्तारी देने वालों में राम कृष्ण द्विवेदी, राजबहादुर, डॉ. आरपी त्रिपाठी,  सतीश अजमानी, श्यामकिशोर शुक्ल, सिराज मेंहदी, नईम सिद्दीकी, वीरेंद्र मदान, बोधलाल शुक्ला, गौरव चौधरी, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, अनीस अंसारी, रमेश श्रीवास्तव,  संतोष श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह, आयाज खान ‘अच्‍छू’, विजय बहादुर, अमित श्रीवास्तव त्यागी, सिद्धश्री, विकास श्रीवास्तव, विजय बहादुर,  मनोज पाठक, वेद प्रकाश त्रिपाठी समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।