बिहार की राजनीति में भूचाल नीतीश ने सीएम पद से दिया इस्‍तीफा, BJP से हाथ मिलाने के संकेत

नीतीश

आरयू वेब टीम। 

लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच चल रही खीचतान और बयानबाजी के बाद आज बिहार की राजनीत में भूचाल आ गया। डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव के इस्‍तीफे के मुद्दे से शुरू हुआ संग्राम आज बड़ा फैसला लेकर आया। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम पद से खुद ही इस्‍तीफा देते हुए भाजपा के साथ राजीनत के संकेत दिए हैं।

इस्‍तीफे के बाद नीतीश ने मीडिया से कहा कि उन्‍होंने यह फैसला अपनी अंतरात्‍मा की आवाज पर लिया है। वहीं तेजस्‍वी के इस्‍तीफे पर बोले कि उन्‍होंने किसी से इस्‍तीफा नहीं मांगा था। वहीं भाजपा के साथ सरकार बनाने के मीडिया के सवाल पर नीतीश ने कहा कि बिहार के हित में जो होगा उसे वह मंजूर करेंगे।

यह भी पढ़े- लालू-राबड़ी को केंद्र सरकार का बड़ा झटका, बिना जांच हवाई सफर पर रोक

उन्‍होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान हमने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए निरंतर बेहतर काम करने की कोशिश की। लेकिन इस बीच जो चीजें उभर कर सामने आयीं, उस माहौल में मेरे लिए काम करना संभव नहीं था।

यह भी पढ़े- सुप्रीमो कोर्ट ने दिया लालू को झटका, चारा घोटाला मामले में चलेगा साजिश रचने का केस

वहीं तेजस्‍वी के मुद्दे पर नीतीश बोले कि उनसे हमारी मुलाकात हुई थी हमने इस दौरान जनता के समक्ष राजद की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी बात लेकर जाने को कहा था, लेकिन हमारी बात नहीं मानी गयी। ऐसे माहौल में काम करना भी मेरे लिए मुश्किल हो रहा था। हमने अपनी तरफ से महागठबंधन धर्म का पालन करने की पूरी कोशिश की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर हमने उचित रास्ता तलाशने की भी बात कही थी। हमने लालू जी से भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दिया था, जिस पर उन्हें निर्णय लेना था। ऐसा नहीं किये जाने पर मेरे लिए सरकार चलाना मुश्किल था।

यह भी पढ़े- छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे