आरयू वेब टीम।
बिहार के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती जा रहीं हैं। ईडी और सीबीआई की जांच की मार झेल रहे लालू को केंद्र सरकार ने एक नया झटका दिया है। लालू और उनकी पत्नी राबड़ी से बिना जांच के हवाई सफर करने का विशेषाधिकार छीन लिया गया है।
यह भी पढ़ें- CBI ने लालू के 12 ठिकानों पर की कार्रवाई, पत्नी बेटे भी आए जद में
केंद्र के इस फैसले के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से दोनों दिग्गज नेताओं से वो विशेषाधिकार ले लिया गया है,जिसके तहत दोनों बिना किसी अतिरिक्त जांच के हवाई सफर कर पाते थे। बता दें कि इस विशेषाधिकार के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसी भी अतिरिक्त जांच का सामना नहीं करना पड़ता है। इस सुविधा के हटने के बाद दोनों नेताओं को हवाई सफर करने के लिए जांच की लम्बी प्रकिया से गुजरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- CBI के बाद लालू के परिवार पर ED का शिकंजा, बेटी-दामाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि लालू का परिवार की मुश्किले घटने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। लालू और राबड़ी पहले से ही जमीन घोटले को लेकर सीबीआई की जांच झेल रहे थे कि आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद सांसद मीसा भारती व उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ ईडी की जांच शुरू हो गई। वहीं बड़े बेटे तेज प्रताप के पेट्रोल पम्प का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे