‘सिंधु जल संधि’ में संशोधन के लिए भारत ने पाकिस्तान को जारी किया नोटिस

सिंधु जल संधि

आरयू वेब टीम। भारत ने सितंबर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को बताया कि सिंधु जल के लिए संबंधित आयुक्तों के माध्यम से 25 जनवरी को आइडब्लूटी के अनुच्छेद XII (3) के अनुसार नोटिस दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की कार्रवाइयों ने आइडब्लूटी के प्रावधानों और उनके कार्यान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है और भारत को आइडब्लूटी के संशोधन के लिए एक उचित नोटिस जारी करने के लिए मजबूर किया है।

दरअसल 2015 में पाकिस्तान ने भारत की किशनगंगा और रातले हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स (एचईपी) पर अपनी तकनीकी आपत्तियों की जांच के लिए एक तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया था। 2016 में पाकिस्तान ने एकतरफा रूप से इस अनुरोध को वापस ले लिया और प्रस्तावित किया कि एक मध्यस्थता अदालत उसकी आपत्तियों पर फैसला सुनाए।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की यह एकतरफा कार्रवाई आईडब्ल्यूटी के अनुच्छेद IX का उल्लंघन है। इसी के अनुसार, भारत ने इस मामले को एक तटस्थ विशेषज्ञ के पास भेजने के लिए एक अलग अनुरोध किया। एक ही प्रश्न पर एक साथ दो प्रक्रियाओं की शुरुआत और उनके असंगत या विरोधाभासी परिणामों की संभावना एक अभूतपूर्व और कानूनी रूप से अस्थिर स्थिति पैदा करती है, जो स्वयं आइडब्लूटी को खतरे में डालती है। यही कारण है कि विश्व बैंक ने 2016 में इसे स्वीकार किया और दो समानांतर प्रक्रियाओं की शुरुआत को रोकने का निर्णय लिया। साथ ही भारत और पाकिस्तान से सौहार्दपूर्ण तरीके से इस स्थिति से बाहर निकलने का अनुरोध किया।

सूत्र ने कहा कि भारत बार-बार पारस्परिक रूप से रास्ता खोजने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने 2017 से 2022 तक स्थायी सिंधु आयोग की पांच बैठकों के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। वहीं अब संशोधन के लिए नोटिस का उद्देश्य पाकिस्तान को आइडब्लूटी के भौतिक उल्लंघन को सुधारने के लिए 90 दिनों के भीतर अंतर-सरकारी वार्ता में प्रवेश करने का अवसर प्रदान करना है. यह प्रक्रिया पिछले 62 वर्षों में सीखे गए पाठों को शामिल करने के लिए आइडब्लूटी को भी अपडेट करेगी।

यह भी पढ़ें- पंजाब: भारत-पाक बॉर्डर पर BSF को मिला हथियारों का जखीरा, तस्‍करी का अंदेशा

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 19 सितंबर, 1960 को सिंधु जल संथि पर हस्ताक्षर किए थे। संधि के प्रावधानों के तहत सतलज, व्यास और रावी का पानी भारत को दिया गया। वहीं सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को दिया गया। इस समझौते में विश्व बैंक भी एक हस्ताक्षरकर्ता (सिग्नेटरी) है।

समझौते के तहत दोनों देशों के जल आयुक्तों को साल में दो बार मुलाकात करनी होती है और परियोजना स्थलों एवं महत्त्वपूर्ण नदी हेडवर्क के तकनीकी दौरे का प्रबंध करना होता है, हालांकि पाकिस्तान ने पिछली पांच बैठकों के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करने से ही इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- एशिया कप 2023 में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, क्रिकेट काउंसिल ने किया ऐलान