भारत-नेपाल सीमा पर गोलीबारी में एक भारतीय की मौत, दो लोग घायल

भारत-नेपाल
मौके पर मौजूद सुरक्षाबल।

आरयू वेब टीम। बिहार स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर से बड़ी खबर आयी है। यहां सीतामढ़ी स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की तरफ से फायरिंग की खबरें हैं। बताया जा रहा है नेपाल की पुलिस ने बॉर्डर पर भारतीय पुलिस पिकेट्स पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस फायरिंग में दो लोग जख्‍मी हैं तो एक के मारे जाने की भी खबरें हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही। सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) के बिहार सेक्‍टर के आइजी की तरफ से भी घटना का आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, जानकीनगर बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की ओर से फायरिंग की गई जिसमें खेत पर काम कर रहे एक भारतीय शख्स की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्र ने कहा है कि घटना नेपाली क्षेत्र के काफी अंदर हुई, हालात अब सामान्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट के इलाके पर पहुंच को लेकर स्थानीय लोगों और एपीएफ के बीच टकराव हुआ और बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद गोलीबारी की गई।

ये घटना ऐसे समय में हुई है जब नेपाल और भारत के बीच नक्‍शा विवाद जारी है और नेपाल की संसद में नए नक्‍शे के लिए संविधान में संशोधन करने वाले बिल को मंजूरी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- नेपाल में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.4 की तीव्रता

फायरिंग की घटना इसलिए और ज्‍यादा चौंकाने वाली है, क्‍योंकि हाल ही में नेपाल और भारत के बीच जारी विवाद पर नेपाली विदेश मंत्री का बड़ा बयान आया था। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्‍यावली ने संसद में कहा था कि उनके देश के पास इस विवाद को सुलझाने के लिए भारत से बातचीत के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं है। वार्ता के बीच ही फायरिंग होना अपने आप में हैरान करने वाली घटना है।

विदेश मंत्री से अलग नेपाल के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरैल ने भी कहा था भारत के साथ लगातार बातचीत के जरिए सीमा विवाद सुलझा लेंगे। उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि सीमा पर सेना तैनात करने का कोई मतलब नहीं है। दोनों देशों के बीच जारी है नक्‍शा विवाद नेपाल ने अपने नए नक्‍शे में भारत की सीमा में आने वाले कुछ हिस्‍सों पर अपना दावा जताया है। नेपाल के विदेश मंत्री ग्‍यावली ने सदन में कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ राजनयिक स्‍तर पर सीमा विवाद को सुलझाना चाहती है।

विदेश मंत्री ने सुगौली संधि की भी याद दिलाई और वर्तमान समय में जारी सीमा विवाद पर विस्‍तार से सदन को जानकारी दी। विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम महात्‍मा बुद्ध की धरती हैं और भारत के साथ सीमा विवाद के बारे में बात करते हुए हमें शांति बनाए रखनी चाहिए।’ विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि नेपाल पड़ोसी देश के साथ वार्ता करना चाहता है और इसके अलावा कोई और विकल्‍प नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें- नेपाल में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.4 की तीव्रता