फूलचट्टी गंगा तट पर हुआ CM योगी के पिता आनंद बिष्‍ट का अंतिम संस्कार, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

फूलचट्टी गंगा
सीएम योगी के पिता का हुआ अंतिम संस्कार।

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल जिले में फूलचट्टी गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुख्‍यमंत्री के बड़े भाई मानेंद्र बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वहां पहुंचकर पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। रावत ने कहा कि बिष्ट जैसे समाजसेवी की कमी प्रदेश को हमेशा खलेगी और इनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।

इस दौरान अंतिम संस्‍कार में मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र के अलावा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सांसद तीरथ सिंह रावत, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, धन सिंह रावत, उप्र मुख्यमंत्री के ओएसडी राज भूषण व अन्‍य लोग उपस्थित हुए। वहीं लॉकडाउन के चलते सीएम योगी ने अंतिम संस्कार में शामिल होने पर असमर्थता जताई थी।

यह भी पढ़ें- CM योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन,एम्स में ली अंतिम सांस

बता दें कि 89 वर्षीय आनंद बिष्ट यकृत की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स से 13 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स के गेस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया था। बिष्ट को आहारनली में रुकावट संबंधी गंभीर परेशानी थी। तबियत में संतोषजनक सुधार नहीं होने पर उन्हें एक अप्रैल से वेंटिलेटर पर रखा गया था। कुछ दिन पहले किडनी सहित शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों के काम करना बंद करने के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग के चलते पिता के अंतिम संस्‍कार में भी शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, मां को पत्र लिखकर की अपील