आरयू वेब टीम। भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक बार फिर सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के साथ ही अमेठी में जीत के लिए स्मृति ईरानी को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता ही मालिक है।
राहुल की प्रेसवार्ता के समय तक एनडीए फिलहाल 144 सीटें जीत चुका था और 205 पर आगे था, वहीं यूपीए भी 38 सीटें जीत चुकी थी और 57 पर आगे चल रही थी। वहीं अन्य की बात करें तो 25 पर उन्हें सफलता मिली, जबकि 73 पर आगे चल रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने पहले ही बोला था कि जनता मालिक है। आज जनता ने अपना फैसला दिया है। मैं पीएम मोदी और भाजपा को बधाई देता हूं। हमारे जो उम्मीदवार लड़े, उनका धन्यवाद करता हूं। हमारी लड़ाई दो अलग विचारधारा की लड़ाई है। हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में मोदी जीते हैं।
यह भी पढ़ें- मतदान कर बोले राहुल, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने नफरत का और हमने किया प्यार का इस्तेमाल
एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि आज फैसले का दिन है। मैं इस फैसले को कोई रंग नहीं देना चाहता। आज कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इसके पीछे क्या वजह मानता हूं। फैसला है कि मोदी देश के पीएम होंगे। मैं दिल से लड़ने वाले अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। हमारे कार्यकर्ता घबराएं नहीं। बहुत से लोग हैं जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं।’ वहीं राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि हम लड़कर फिर जीतेंगे। हमारी विचारधारा प्रेम की है और प्यार कभी नहीं हारता। देश में कांग्रेस की विचारधारा को मानने वाले बहुत लोग हैं।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के नतीजे देखनें पहुंचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी फीलॉसिफी प्यार की है और आगे भी वो जारी रहेगी। अमेठी को लेकर उन्होंने स्मृति ईरानी को बधाई देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि वह प्यार से अमेठी की देख-भाल करें। अमेठी की जनता ने उन पर भरोसा दिखाया है।’ वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हम जनादेश को स्वीकार करते हैं और पीएम मोदी और भाजपा को बधाई देते हैं।