तक्षशिला कॉम्पलेक्स

आरयू वेब टीम। गुजरात के सूरत में शुक्रवार को तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग लग गई है। घटना में जलने, दम घुटने व चौथी मंजिल से कूदने के चलते अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक टीचर व 19 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिस समय आग लगी उस समय चार मंजिला तक्षशिला कॉम्पलेक्स के ऊपरी फ्लोर पर स्थित कोचिंग सेंटर में बच्चें पढ़ रहे थे।

आग लगने के बाद बच्चों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी और इसके चलते 20 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कई छात्र व अन्‍य घायल भी हुए हैं। वहीं छात्रों केे भवन सेे कूदने के दौरान लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो अब तेजी से वॉयरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय कुल 40 बच्चे ट्यूशन सेंटर में मौजूद थे। इस घटना में फंसे बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ढाका में पांच इमारतों में लगी भीषण आग, 69 की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम आग तक्षशिला कॉम्पलेक्स के आगे वाले हिस्से पर लगनी शुरू हुई और आग लगने के बाद कॉम्पलेक्स में अफरा-तफरी मच गई। आग से घिरने के चलते छात्र-छात्राएं जान बचाने के लिए चौथी मंजिल की छत से छलांग लगाने लगे, हालांकि जान बचाने की आखिरी कोशिश में अधिकतर नाकाम हो गए।

तक्षशिला कॉम्पलेक्स

वहीं हादसे का एक और दर्दनाक पहलू ये भी रहा कि जब छात्र-छात्राएं नीचे कूद रहे थे, तब वहां जुटे लोगों ने भी संवेदनहीनता दिखाते हुए वीडियो बनाना जारी रखा। कहा जा रहा है अगर मौकेे पर जुटी भीड़ अगर कुछ उपाय करती तो शायद हादसे में जान गंवानों की संख्‍या इतनी बड़ी नहीं होती। छात्रों के कूदने के दौरान फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर मौजूद थे, हालांकि उन्‍होंने भी कोई ऐसी कोशिश नहीं कि जिससे दहशत में चौथी मंजिल से कूद रहे छात्रों की जान बच सके।

डीएनए जांच के बाद घरवालों को मिलेगी छात्रों की लाश

वहीं इस भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले कई छात्र-छात्राओं के शव इतनी बुरी तरह से जल चुके थे, उनकी पहचान भी मुश्किल हो गयी है। ऐसे में बुरी तरह से जले शवों की शिनाख्‍त के लिए सूरत पुलिस ने उनका डीएनए टेस्‍ट कराने का फैसला लिया है। माता-पिता के डीएनए के साथ मैच कराने के बाद ही लाश उनके घरवालों को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- चारबाग के दो होटलों में लगी भीषण आग, मासूम समेत छह की मौत, कई झुलसे, देखें वीडियो

पीएम ने जताया अफसोस

हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर का, सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने गुजरात सरकार को स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है।

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा व जांच का ऐलान

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

राहुल गांधी ने भी व्‍यक्‍त की संवेदना

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी इस दिल दहला देने वाले हादसे पर अफसोस जताते हुए घायलों के जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की कामना की है। राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हादसे की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्‍त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई की हालत गंभीर