आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बीती देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ हो गया है। ढाका के एक पुराने इलाके में भयानक आग लगने से 69 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग रासायनिक गोदामों के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में लगी। बांग्लादेश के दमकल विभाग के प्रमुख अली अहमद ने मीडिया को बताया, ‘‘अभी तक हमने 69 शव बरामद किए हैं। हादसी की भयावह स्थति को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ना तय माना जा रहा है।
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार में आग गैस सिलेंडर से लगी होगी, जिसके बाद वह तेजी से पूरी इमारत में फैल गयी जहां ज्वलनशील पदार्थ भंडार करके रखे हुए थे। आग की लपटें उससे जुड़ी चार इमारतों तक भी फैल गई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई की हालत गंभीर
इन इमारतों में प्लास्टिक के दाने और बॉडी स्प्रे रखे जाते थे, इसके अलावा रासायनिक गोदामों के रूप में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। जिस जगह आग लगी वहां गलियां बेहद संकरी हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जब आग लगी तब ट्रैफिक जाम लगा हुआ था इसलिए लोग भाग नहीं पाए। साथ ही मौजूद लोगों का कहना है कि पास के समुदाय भवन से शादी से लौट रहे कुछ लोग भी आग में फंस गए और घायल हो गए।
ढाका के डिप्टी कमिश्नर इब्राहिम खान का कहना है कि कम से कम दो कार और 10 साइकिल रिक्शा भी आग की चपेट में आ गए हैं। पीड़ितों में पास से गुजर रहे लोग और रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- चारबाग के दो होटलों में लगी भीषण आग, मासूम समेत छह की मौत, कई झुलसे, देखें वीडियो
वहीं घटना के संबंध में एक अन्य दमकल अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग बुधवार देर रात लगी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग व राहत बचाव टीम पहुंची। 200 से अधिक दमकलकर्मियों के अथक प्रयासों के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।
यह आग की अन्य घटना की तरह नहीं है, क्योंकि वहां भंडार करके रखे हुए उच्च ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है। वहीं ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि कम से कम 45 लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें- मुंबई के फोर्ट एरिया में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां