आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे की राजाधानी के व्यस्तम इलाके में गिने जाने वाले चारबाग में आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। चारबाग दूधमंडी के पास स्थित दो होटलों में भीषड़ आग लगने से साल भर की मासूम व एक महिला समेत पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि करीब दर्जन भर लोग झुलस गए है। जिन्हें सिविल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां रात में बिहार के अविनाश की भी मौत हो गयी। जबकि कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
दूसरी ओर इस भीषण अग्निकांड में लापरवाही और भ्रष्टाचार की भी बात सामने आ रही है। लोगों को कहना था कि आग लगने के बाद होटलों में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। साथ ही होटल कर्मचारी और मैनेजर भी आग लगने के बाद लोगों को बचाने और पुलिस व फॉयर विभाग के जवानों को रास्ता बताने की जगह भाग निकले, जबकि होटल भी मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से बनाया गया था।
यह भी पढ़ें- नरही में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दो कर्मचारी
बताया जा रहा है कि चारबाग रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित चारबाग दूधमंडी के पास में ही एसएसजे इंटरनेशनल होटल है। होटल की पहली मंजिल पर आज तड़के आग लग गयी। आग की लपटे उठती देख होटल में चीख-पुकार मच गयी। होटल कर्मचारी और उसमें ठहर लोग बाहर भागने लगे।
हालांकि सभी होटल से निकल पाते उससे पहले आग ने तेजी से फैलते हुए बगल में ही स्थित होटल विराट इंटरनेशनल को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद वहां भी भगदड़ मच गयी। इसी बीच लोगों ने आग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर विभाग को दी।
यह भी पढ़ें- मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 11 महिलाओं समेत 14 की मौत
लोगों का आरोप है कि सूचना के करीब एक घंटें बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। फॉयर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने दोनों होटलों से लगभग दस लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचवाया। जहां साल भर की बच्ची मेहरा के अलावा एक महिला व तीन पुरुषों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बाद में मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक युवक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी विष्णु माने के बेटे संतोष माने (30) के रूप में हुई है। संतोष के भाई विक्रम माने ने बताया कि संतोष पुणे में ही एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। हाल ही में वह कंपनी के काम से लखनऊ आया था। दो दिन बाद वह वापस अपने घर लौटने वाला था।
संतोष के घर में मां-बाप के अलावा एक भाई, पत्नी व उसकी डेढ़ साल की बच्ची है। संतोष ने बीती रात ही पत्नी से मोबाइल फोन पर बात कर हालचाल लिया था। वहीं सुबह हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में रोना-पीटना मच गया। परिवार के लोग लखनऊ आने के लिए घर से निकल चुके थे।
यह भी पढ़ें- शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर
जबकि दूसरे मृतक की पहचान अलीगढ़ जिले के अतरौली निवासी राम अवतार के बेटे प्रियंश शर्मा (40) के रूप में हुई है। पुलिस से सूचना मिलने के बाद उसके भी परिजन लखनऊ आ रहे हैं। वहीं एक अन्य मृतक की शिनाख्त बिहार के पटना निवासी गनेश प्रसाद (45) के रूप में हुई। जबकि महिला की पहचान रात तक नहीं हो सकी।
मौके पर पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल सामने आया है कि एसजेजे होटल की पहली मंजिल से आग शुरू हुई थी। राहत और बचाव कार्य शुरू कराने के साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।