मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 11 महिलाओं समेत 14 की मौत

कमला मिल कंपाउंड लगी आग

आरयू वेब टीम। 

मुंबई में बीती रात भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह आग मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के मोजोस लाउंज में लगी है। घायलों को इलाज के लिए किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में जान गंवाने वालों में 11 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्‍त अजॉय मेहता को मामले की जांच का आदेश दिया गया। वहीं हादसे पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दुख जताया है।

बीजेपी सांसद ने दिया शर्मनाक बयान

वहीं इस मामले में भाजपा की सांसद व पूर्व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शर्मनाक बयान दे डाला है। उन्‍होंने इस हादसे के लिए भारत की आबादी को जिम्मेदार बताया है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में हेमा बोली कि ऐसा नहीं है कि पुलिस अपना काम नहीं कर रही, लेकिन असल समस्या हमारी जनसंख्या है। ऐसे में हर शहर की जनसंख्या निर्धारित होनी चाहिए।’

बीती रात करीब 12:30 बजे आग कंपाउंड के दो रेस्टोरेंट में लगी, देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि दमकल की आठ गाड़ियों और छह वाटर टैंक को आग पर काबू पाने में दो घंटे से ज्‍यादा का समय लग गया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिस समय आग लगी, उस समय लगभग 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे, आग से अब तक 14 लोगों के मरने की खबर है। वहीं घायलों की स्‍थ‍िति को देखते हुए मरने वालों की संख्‍या में इजाफा होने की आशंका जाताई जा रही है।

यह भी पढे़ं- बॉलीवुड के मशहूर RK स्‍टूडियों में लगी भीषण आग

इसके अलावा उसी कंपाउंड में कई कॉरपोरेट ऑफिस के साथ ही कई न्यूज चैनलों के ऑफिस भी हैं। आग की वजह से उनका प्रसारण भी रोक दिया गया। हांलाकि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। वहीं मोजो मेस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी एस जय कुमार ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है। हमने जांच शुरू कर दी है। इसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा की आग कैसे लगी।

यह भी पढे़ं- ट्रामा सेंटर में भीषण आग, दूधमुहे  समेत छह की मौत

शिवसेना सांसद सुनील शिंदे भी घायलों के देखने अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की बारीकी से जांच की मांग की। उन्होंने रेस्ट्रोरेंट का लाइसेंस जारी करने पर भी सवाल उठाए है। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने पूछा, किसने उनको लाइसेंस दिया। वह भी इस घटना के जिम्मेदार हैं।’ वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी सिविक बॉडी के आयुक्‍त से बात कर जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।