अमेठी पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, जनता मांग रही तीन पीढि़यों का हिसाब

भाजपा युग
अमेठी में जनता को संबोधित करते अमित शाह।

आरयू ब्‍यूरो,  

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने राहुल गांधी के गुजरात विकास पर सवाल उठाने की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात जाकर वहां के विकास का मखौल उड़ा रहे राहुल से अमेठी की जनता पिछली तीन पीढ़ियों के प्रतिनिधित्व का हिसाब मांग रही है।

अमित शाह ने कहा कि आज अमेठी की धरती से मैं कांग्रेस के शाहजादे (राहुल) से भी पूछना चाहता हूं कि तीन पीढ़ियों तक आपने अमेठी को क्या दिया। आप हमारे तीन साल का हिसाब मांगते हैं, अमेठी की जनता आपसे तीन पीढ़ियों का हिसाब मांगती है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा आप हिसाब दीजिए कि आपके परनाना, दादी, पिताजी और माताजी सत्ता में रहे मगर अमेठी के विकास का काम मोदी जी को क्यों करना पड़ रहा है?

यह भी पढ़ें- बोले महेंद्र पाण्‍डेय, पुश्‍तैनी साख बचाने की मजबूरी है राहुल गांधी का अमेठी दौरा

शाह बोले कि अमेठी में विकास के दो मॉडल हैं। एक गांधी-नेहरू परिवार का मॉडल और दूसरा मोदी मॉडल। भाजपा अध्यक्ष ने सवाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी आप इतने साल से सांसद है, मगर अब तक अमेठी में कलेक्टर कार्यालय क्यों नहीं बना? टीबी अस्पताल क्यों नहीं बना? आकाशवाणी का एफएम क्यों नहीं आया? गरीबों को आवास क्यों नहीं मिले? गोमती के कटान से गांवों को सुरक्षा क्यों नहीं मिली?

‘मोदी लाएं 106 योजनाएं’

उन्होंने कहा मैं आज हिसाब देने आया हूं। हमने अमेठी को सात लाख दस हजार करोड़ रुपये दिए हैं। राहुल हमेशा सवाल पूछते हैं कि मोदी सरकार ने क्‍या कि तो सुने मोदी सरकार ने तीन साल में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, युवाओं के लिए 106 से ज्यादा योजनाएं लाई हैं। इस बीच शाह ने राहुल पर चुटकी लेते हुए कहा कि शायद राहुल बाबा को 106 की गिनती भी नहीं आती है, इसलिए बार-बार सवाल पूछते हैं।

‘भाजपा ने दिया देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री’

वहीं शाह पूर्व प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए बोले कि भाजपा ने सबसे पहले तो देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है। आपने तो ऐसे प्रधानमंत्री दिया था, जिसको सुनने के लिए जनता तरसती थी। इतने सालों से देश की सीमाओं पर पाक आतंकवादी हमले करते थे, जवानों को अपमानित करते थे, उनकी हत्या करते थे लेकिन उनका कोई सटीक जवाब नहीं दिया जाता था। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये बदला लिया।

‘स्‍मृति बहन के बुलाने पर आया’

इसके साथ ही उन्होंने अमेठी में पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सक्रियता की तरफ इशारा करते हुए कहा मैं स्मृति बहन के बुलाने पर यहां आया हूं। मैंने 30-35 साल के सार्वजनिक जीवन में पहले कभी नहीं देखा कि जीता हुआ प्रत्याशी क्षेत्र में दिखायी नहीं देता, और हारी हुई प्रत्याशी उस क्षेत्र को गले से लगाकर उसका विकास कर रही है।

 2019 में होगा परिवर्तन

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में जिस तरह परिवर्तन हो रहा है, वर्ष 2019 में अमेठी में भी परिवर्तन होगा। तब हम विकास के बारे में सोचने या करने की बात नहीं करेंगे। तब हम कहेंगे कि हमने यह कर दिया है। हम 2019 में जब आएंगे तो अपने काम का हिसाब लेकर आएंगे।

यूपीएसआइडीसी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री प्रांगण के इस मैदान में बने मंच पर अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत भाजपा के अन्‍य दिग्‍गजों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विरोधियों पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें- स्‍मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी ने खुद सोनिया पर उठाए सवाल

वहीं आज सुबह अमित शाह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या समेत अन्‍य लोगों ने स्‍वागत किया।