आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीन दिनी अमेठी दौरे पर आज बीजेपी ने हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अमेठी दौरे से पहले कांग्रेस के युवराज के अमेठी दौरा कर अपनी दरकती राजनीत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी सैर-सपाटा छोड़कर अपने बदहाल संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर विकास कार्य गिना रहे है, जबकि विकास को दिखाने या बताने की जरूरत होती ही नही विकास अपनी गाथा खुद गाता है।
अपने बयान में महेंद्र पाण्डेय ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में जन संपर्क और संवाद से राजनीतिक जमीन हिला दी है। यही वजह है कि अमित शाह के प्रस्तावित दौरे से पहले राहुल गांधी का अमेठी जाना पुश्तैनी साख बचाने की मजबूरी बन गया है, उन्होंने आगे कहा कि अमेठी का मन कमल खिलाने का बन चुका है।
पिछली सरकारों ने बेसिक शिक्षा को बना दिया था मजाक: चन्द्रमोहन
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने योगी सरकार की शिक्षा नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि ठंडक शुरू होने से पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को जूता-मोजा और स्वेटर देने का निर्णय लेना एक सराहनीय कदम है। इस निर्णय से डेढ़ करोड़ विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। इससे साबित होता है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार गरीब होनहार छात्रों की शिक्षा के लिए कितनी गंभीर है।
यह भी पढ़ें- RSS के स्थापना दिवस पर बोले मोहन भागवत 70 साल बाद महसूस हो रही आजादी
वहीं पिछली सपा और बसपा की सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने एक ओर जहां बेसिक शिक्षा को मजाक बना दिया था। साथ ही ऐसी कोई भी योजना नहीं शुरू की गई जिससे गरीब छात्रों को निर्बाध रूप से गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके।