आरयू वेब टीम।
राहुल गांधी के अमेरिका के बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में की गई टिप्पणियों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का हाल बता रहे हैं, लेकिन वह भूल गए कि वोटर तो भारतीय ही हैं। साथ ही राहुल की अपनी पार्टी पर की गई टिप्पणी करने को स्मृति ने सोनिया गांधी पर सवाल उठाना करार दिया है।
स्मृति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करना राहुल गांधी की पुरानी आदत है। इसमें कोई नई बात नहीं है। राहुल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एक असफल वंश ने आज अपनी असफल राजनैतिक यात्रा के बारे में अमेरिका में बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वंशवाद पर राहुल ने जो कुछ कहा है वह देश के लोगों का अपमान है।
अपने भाषण के दौरान राहुल ने कांग्रेस की चुनाव में हार का कारण उसका घमंड बताया था, जिसपर स्मृति ने कहा कि राहुल ने यह बात कहकर खुद सोनिया गांधी पर ही सवाल उठाए हैं उनकी पार्टी के लिए यह चिंता की बात है। उन्हें उनकी सफलता और विपलता का मापदंड अमेठी आकर देना चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अमेरिका के बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में अपने भाषण के दौरान मोदी की नीतियों को गलत ठहराया था। साथ ही उन्होंने हिंसा खिलाफ बोलते हुए कहा था कि एक व्यक्ति के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करना और आक्रामक रुख से आगे बढ़ना कतई लाभदायक नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राहुल ने जताया शोक, मोदी-आरएसएस पर भी बोला हमला