आरयू वेब टीम।
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बडें दुख की बात है कि एक पत्रकार जो कट्टरपंथी कोशिशों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी उसे मारा दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जो भी शख्स बीजेपी और आरएसए की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उसपर दबाव डाला जाता है, पीटा जाता है और यहां तक हत्या कर दी जाती है।” राहुल ने कहा कि ये ऐसी विचारधारा है जो चाहती है कि देश में सिर्फ एक ही आवाज हो।
उन्होंने आगे कहा कि इस हत्या को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। राहुल ने कहा कि मैं गौरी के परिवार से यही कहना चाहता हूं कि पूरा हिन्दुस्तान आपके साथ है। मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता अहिंसा इस देश का इतिहास है। हिंसा करने वालों को पीएम की सोशल मीडिया पर घुड़की सिर्फ दिखावे की है। मोदी के कुछ भी कहने के दो मतलब होते हैं, एक उनके चाहने वालों के लिए और एक देश के लिए।
यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, मोदी और NDA की नीतियों ने जला दिया जम्मू-कश्मीर
राहुल इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि कई बार पीएम मोदी सोचते हैं कि बहुत प्रेशर हो गया तो कुछ हिंसा पर बोल देता हूं, लेकिन वह सिर्फ दिखावा होता है। साथ ही उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री से उन्होंने बात की और कहा, ‘जिन लोगों ने ऐसा किया उन्हें पकड़ा और दंडित किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी ट्वीट कर कहा, जानी-मानी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। इस जघन्य अपराध की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ये लोकतंत्र की हत्या है। उनके निधन से कर्नाटक ने एक मजबूत प्रगतिशील आवाज खो दी है और मैंने एक दोस्त खो दिया है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘गौरी की हत्या उन लोगों को चुप कराने का प्रयास है, जो विपरीत विचार रखते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’ इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महिला पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- चीन की गुंडई पर राहुल ने पूछा, चुप क्यों हैं हमारे प्रधानमंत्री
मालूम हो कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजराजेश्वरी नगर स्थित घर पर हमलावरों ने गौरी पर फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी पर हमलावरों ने कई फायर किए। गौरतलब है कि कट्टरपंथियों की आलोचक रही गौरी लंकेश एक सप्ताहिक कन्नड़ पेपर “लंकेश पत्रिका” प्रकाशित करती थीं।