लखीमपुर से दुधवा के बीच बनेगी सड़क, योगी की कैबिनेट में इन तीन प्रस्‍तावों पर भी लगी मुहर

लखीमपुर से दुधवा
प्रेसवार्ता में जानकारी देते सिर्द्धानाथ सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई है। बैठक के बाद मीडिया को कैबिनेट में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी योगी सरकार के प्रवक्‍ता व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि कैबिनेट में दुधवा नेशनल पार्क सहित अन्‍य तीन प्रस्‍तावों पर भी मुहर लगी है।

उन्‍होंने बताया कि दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 63.65 किलोमीटर की सड़क को दो लेन बनाने का फैसला लिया गया है। इसे तैयार करने में 200 करोड़ की लागत आएगी। यह सड़क लखीमपुर से दुधवा के बीच बनेगी।

यह भी पढ़ें- डेढ़ करोड़ जनता को शुद्ध जल देने के साथ ही छह अन्‍य प्रस्‍ताव कैबिनेट में हुए मंजूर

लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सरकार के प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि अशासकीय महाविद्यालय में एचआए के सेलेक्शन प्रॉसेस में संशोधन किया गया है। इसके अलावा भदोही कार्पेट स्पोर्टमार्ट को स्वीकृति प्रदान की गई है। मैनेजमेंट एजेंसी को आरएफपी का अनुमोदन किया गया है। यह टेंडर दस साल के लिए किया गया है। 10 साल बाद दोबारा टेंडर किया जाएगा। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र खोलने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी मिली है।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को तोहफा, HRA व CCA हुआ दोगुना

इस दौरान सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को राजभवन के पास हत्‍या कर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात पर कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सरकार का पक्ष रखते हुए बोले अगर कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती तो 60 हजार करोड़ का निवेश नहीं आता। साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह लखनऊ की घटना हुई ऐसी घटना भविष्य में न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट: परिवहन निगमकर्मी को मिलेगा सातवां वेतनमान, इन 15 फैसलों पर लगी मुहर