बूढ़े-बीमार का सहारा लेकर खुद को बेगुनाह साबित करना चाहते हैं प्रधानमंत्री: राजबब्‍बर

राजबब्बर
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते राजबब्बर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्‍यास कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों के साथ खड़े होने को लेकर अमर से जुड़े बयान पर आज कांग्रेस ने पलटवार किया है। साथ ही एक बार फिर राफेल डील समेत तमाम मुद्दों पर हमला बोला है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि सुशासन की बात करने वाले आज ये नही बता पा रहे हैं कि देश की जानी-मानी अनुभवी कंपनी एचएएल और देश की जनता को ठेंगा दिखाकर राफेल सौदे में पीएम नरेंद्र मोदी ने मात्र 15 दिन पुरानी अपने मित्र की कंपनी जिसे साइकिल बनाने का भी अनुभव नहीं उसे राफेल बनाने का ठेका क्‍यों दे दिया। प्रदेश अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि पोल खुलने पर प्रधानमंत्री अपनी बेगुनाह साबित करने के लिए एक बूढ़े व बीमार के कंधे का सहारा ले रहे हैं।

मृतक के परिजनों को राहत देने की जगह पीएम-सीएम मनाते रहे जश्‍न

इस दौरान प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में हो रही बरसात और उसके नुकसान का जिक्र करते हुए राजबब्‍बर ने मीडिया से कहा कि एक ओर प्रदेश के 70 लोग आपदा के चलते अपनी जान गंवा चुके थे, जबकि उनके परिजनों की सहायता करने और आपदा प्रबंधन करने की जगह प्रधानमंत्री के साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने कार्यक्रम के नाम पर जश्‍न मनाते रहे।

यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर फिर हमला, कोई प्रावधान नहीं जिसके तहत नहीं बताए जा सकते दाम

देश देख रहा, लेकिन बेटी बचाओं का नारा देने वालों को नहीं दिखाई दे रही बर्बर पिटाई

प्रेस कांफ्रेंस में राजबब्‍बर ने हाल ही में इलाहाबाद में अमित शाह के काफिले को काला झंडा दिखाने वाली छात्राओं को पीटे और घसीटे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि घटना का वीडियो तक वायरल हो गया है, प्रदेश के साथ ही पूरा देश इस शर्मनाक घटना को देख रहा है, लेकिन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों को छात्राओं की बर्बर पिटाई नहीं दिखाई दे रही है।

सुहागिन शिक्षामित्रों तक को मुड़वाना पड़ रहा सिर

प्रधानमंत्री के युवाओं को रोजगार देने वाली बात को भी प्रदेश अध्‍यक्ष ने एक धोखा बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नौजवानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं। नौजवान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर है, सुहागिन महिला शिक्षामित्रों तक को सिर मुंड़वाना पड़ रहा है। इसके बाद योगी सरकार भी असंवेदनशील बनी हुई है। सवाल किया जाता है तो ये लेाग झांसा देकर वरगलाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो

जनता की गाढ़ी कमाई घूमने पर कर रहे खर्च

वहीं शनिवार को लखनऊ में कार्यक्रम के बाद पीएम के दिल्‍ली लौटने और फिर रविवार को लखनऊ दोबारा आने पर भी राजबब्‍बर ने हमला करते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी की उदासीनता इस बात से पता चलती है कि वह यूपी में रूकना भी पसंद नहीं करते हैं। वो बार-बार अपने आने-जाने पर ही जनता की गाढ़ी कमाई खर्च कर रहे हैं। इन सबके अलावा यूपी के किसी भी शहर को स्मार्ट सिटी पुरस्कार न मिलना भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।

यहां क्लिक कर जानें अमर सिंह को लेकर क्‍या बोले थे मोदी- मोदी का विरोधियों को जवाब, नियत साफ हो तो किसी के भी साथ खड़े होने से नहीं लगता दाग