मांगों पर सरकार नहीं दे रही ध्‍यान, किसान कर रहे आत्‍महत्‍या

मोदी का झूठा भाषण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को भी राहुल गांधी का प्रधानमंत्री के ऊपर हमला जारी रहा। राजस्‍थान के बारां में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला किसान, मजदूर, गरीब व माता,बहनों के खिलाफ है।

सरकारी पीजी कॉलेज ग्राउंड में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए बोले कि मोदी जी आपके नोटबंदी के फैसले के यज्ञ में किसान बलि चढ़ रहे हैं। सरकार किसानों की मांग पर ध्‍यान नहीं दे रही, जबकि किसान रोज मौत को गले लगा रहे हैं।

राहुल ने आज एक बार फिर कहा कि वह किसानों के कर्ज समेत बिजली माफी की मांग को लेकर हाल ही में प्रधानमंत्री से जाकर मुलाकात की थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने मेरी मांग पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया। बता दे कि राहुल गांधी केन्‍द्र सरकार के खिलाफ लगातार देश भर में रैलियां कर रहे हैं।