चीन की गुंडई पर राहुल ने पूछा, चुप क्यों हैं हमारे प्रधानमंत्री

भारतीय रिजर्व बैंक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

करीब एक महीने से जारी चीन की गुंडई को लेकर लगातार दोनों देशों के बीच तलवारें खीचती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी को लेकर अब विरोधियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिए है। इस मामले में प्रधानमंत्री पर सबसे पहला निशाना राहुल गांधी ने साधा है। हालांकि हाल ही में उन्‍होंने नरेंद्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री की भी संज्ञा दी थी।

यह भी पढ़े- जानें राहुल गांधी ने मोदी को क्यों बताया कमजोर प्रधानमंत्री

राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी को निशाना बनाने के लिए हथियार के रूप में सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल किया है। भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय सैनिकों के बंकर नष्‍ट करने से शुरू हुई चीन की गुंडई पर राहुल गांधी ने ट्वीटर के माध्‍यम से सवाल उठाया कि आखिर चीन के मामले में हमारे प्रधामंत्री चुप क्‍यों हैं ? उन्‍होंने अपने आधिकारिक एकाउंट से यह ट्वीट किया जिसके बाद से तमाम फॉलोवर ने मोदी की चुप्‍पी पर अपने अंदाज में तर्क देना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े- गुंडागर्दी: भारत में घुसे चीनी सैनिकों ने दो बंकर किए तबाह, मानसरोवर जा रहे जत्‍थे को भी रोका

बताते चले कि चीनी सैनिक जहां बॉर्डर पर गुंडई पर उतारू हैं, वहीं दूसरी ओर चीन की सरकारी मीडिया भी भारत के खिलाफ जमकर जहर उगल रही है। कभी भारतीय सैनिकों को खदेड़ने की बात की जा रही है तो कभी 1962 के युद्ध से ज्‍यादा नुकसान और सिक्किम का साथ देने की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़े- चीन की बड़ी धमकी, भारतीय सैनिक वापस जाएं नहीं तो 1962 से बड़ा होगा नुकसान

हालांकि इस मामले में भारत की ओर से भी जवाब दिए जा रहे हैं। हमारे रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने चीन को यह भी याद दिलाया था कि अब भारत 1962 वाली स्थिति में नहीं है, जिससे बौखलाए चीन ने भी जवाब दिया था तब के मुकाबले चीन भी कई गुना आगे निकल चुका है। भारतीय सैनिक पी‍छे हटे नहीं तो चीन अपनी ताकत का अहसास करा देगा। इन सबके बीच अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई बयान नहीं आने से अब सवाल उठना शुरू हो गए है।

यह भी पढ़े- असम के राज्‍यपाल बोले चीन से डरता है भारत