गया रोडरेज मामले में MLC पुत्र समेत तीन को उम्रकैद, पति को भी मिली सजा

गया रोडरेज
पुलिस की गिरफ्त में रॉकी यादव।

आरयू वेब टीम। 

बिहार के गया की अदालत में आज एक बार फिर साबित हो गया कि गुनाहगार कितना ही ताकतवर क्‍यों न हो हर बार उसका बचना मुमकिन नहीं है। कार से साइड नहीं मिलने के विवाद पर एमएलसी के बेटे रॉकी यादव समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई हैं। वहीं एमएलसी के पति को हत्‍यारे का साथ देने के आरोप में पांच साल की सजा दी है।

यह भी पढ़ें- दुष्‍कर्मी राम रहीम को 20 साल की सजा, फैसला सुनते ही रोने लगा गुरमीत

गया के बहुचर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में एडीजे-प्रथम सच्चिदानंद सिंह की अदालत ने सजा के बिंदु पर फैसला सुनाते हुए हत्या के दोषी करार मुख्य अभियुक्‍त रॉकी यादव, उसके सहयोगी व चचेरे भाई टेनी यादव और एमएलसी मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। साथ ही रॉकी पर एक लाख का आर्थिक दंड भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- खट्टर सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, राजनीतिक फायदे के लिए राज्‍य जलने दिया

बताते चलें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद गया के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद प्रसाद सिंह की अदालत ने 31 अगस्त को अपना फैसला सुनाते हुए चारों अभियुक्‍तों को दोषी करार दिया था।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- चर्चित आदित्‍य हत्‍याकांड में MLC पुत्र रॉकी समेत चार दोषी करार