शिक्षक MLC उमेश द्विवेदी सहित शिक्षकों के कई नेता हुए भाजपा में शामिल

शिक्षक एमएलसी
भाजपा में शामिल उमेश द्विवेदी साथ में डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी और वित्‍तविहीन शिक्षक महासभा के महासचिव अजय सिंह समेत कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी शिक्षक नेताओं को सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उमेश द्विवेदी के साथ सभी शिक्षक नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षकों, छात्रों, नौजवानों और गांवों के गरीब किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले स्‍वतंत्र देव, पीएम मोदी व सीएम योगी के लिए जनता ही उनका परिवार

वहीं उमेश द्विवेदी ने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। वह अब पूरी तन्मयता के साथ भाजपा के लिए काम करेंगे और पार्टी उन्हें जो काम देगी उस दायित्व का पूरी जिम्मेदारी से निवर्हन करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के लिए अच्छा काम कर रही है।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के यशस्वी नेतृत्व में भाजपा की विश्‍वसनीयता, पारदर्शिता व प्रमाणिकता को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए है। आज भी वित्तविहीन शिक्षकों के बड़े समूह ने पार्टी ज्वॉइन किया है। आप सभी के भाजपा के साथ जुड़ने से स्थानीय निकाय के साथ शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद चुनावों में बड़ा परिवर्तन आयेगा। भाजपा सभी चुनावों को पूरी ताकत से लड़ेगी और जीत का परचम लहरायेगी।

यह भी पढ़ें- बीजेपी में कार्यकर्ता बनता है, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्‍यपाल व सीएम: स्‍वतंत्र देव

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, व्यावसायिक शिक्षक संघ के महासचिव अलोक शुक्ल व बड़ी संख्‍या में उनके समर्थक भी शामिल रहें। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य तथा प्रदेश सरकार के मंत्री राजेन्द्र प्रताप मोती सिंह उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षकों की बड़ी संख्या है। ऐसे में वित्तविहीन शिक्षक नेताओं को पार्टी में शामिल कर भाजपा शिक्षकों को साधने में लगी हुई है। शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी लखनऊ स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र से उप्र विधान परिषद के सदस्य हैं। उनका कार्यकाल छह मई 2020 तक है।

यह भी पढ़ें- बोले स्‍वतंत्र देव, मोदी-योगी सरकार दे रही उपेक्षित किसानों को उनका हक