स्‍वतंत्र देव का कांग्रेस पर हमला रामलला को टेंट में रखने वाले लगा रहे मंदिरों के चक्‍कर, सपा-बसपा पर भी साधा निशाना

कांग्रेस पर हमला
कार्यक्रम को संबोधित करते स्वनतंत्र देव सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जो कांग्रेस राम के अस्तित्व को नकार कर राम का अपमान करती थी, जिसने सालों तक रामलला को टेंट में रखा, जिस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने राम मंदिर के खिलाफ बाबरी मस्जिद का केस लड़ा, वही कांग्रेस आज मंदिरों के चक्कर काट रही है।

उक्‍त बातें आज हापुड़ जन विश्‍वास यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्‍वतंत्र देव सिंह ने कही। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि शंकराचार्य को गिरफ्तार कराने वाली कांग्रेस की नेता प्रियंका वाड्रा आज रामभक्‍त का चोला पहनकर वोटरों को लुभाना चाहती हैं।

सपा, बसपा और कांग्रेस जहां जातिवाद…

विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्‍वतंत्र देव ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जहां जातिवाद, वंशवाद और परिवारवाद की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने प्रदेश और देश की भलाई की लड़ाई लड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- नाईट कर्फ्यू के फैसले के बाद योगी ने जनता से कहा, आपकी सुरक्षा के लिए हम उठा रहें सभी कदम, मास्‍क जरूर लगाएं

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि किसी भी पार्टी में अगर बूथ स्तर का कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष बना हो तो आप बताइए? उन्होंने कहा कि मैं एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही था। 1984 में जब भाजपा को केवल दो सीटें मिली थी तो विपक्षी दल माखौल उड़ा रहे थे, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था अंधेरा छटेगा-कमल खिलेगा और फिर उन्होंने भाजपा की सरकार बनाई, क्योंकि लोगों को भाजपा के राष्ट्रवाद पर विश्‍वास है।

…यही कारण है कि प्रदेश में जमकर विकास हो रहा

मोदी व योगी सरकार की सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज यह अवसर है जब देश और प्रदेश में ऐसी ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्‍त सरकार है, जिस पर कोई दाग नहीं है। ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने परिवार के लिए कुछ किया और ना ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही अपने परिवार के लिए कुछ किया। यही कारण है कि प्रदेश में जमकर विकास हो रहा है। उन्होंने जन विश्‍वास यात्रा में अपील करते हुए कहा कि विकास की इस गाड़ी को रुकने नहीं देना है और एक बार फिर से पांच साल के लिए योगी जी को मुख्यमंत्री बनाना है।