शिक्षक भर्ती के हजारों अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेरकर की नारेबाजी, उठाई 97 हजार भर्ती की मांग

97 हजार शिक्षक भर्ती
शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सरकारी विद्यालयों में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर अलग-अलग वर्ग के अभ्‍यर्थी राजधानी लखनऊ में लगतार प्रदर्शन कर रहें हैं। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में 97 हजार नई सहायक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षिकों ने विधानसभा का घेराव किया। हजारों की संख्‍या में प्रशिक्षुक बापू भवन से लेकर विधानसभा तक का आज घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

हल्‍की बारिश और ठंड में भी अभ्यर्थी विधानसभा के सामने प्रदर्शन करते रहे। इनमें बड़ी संख्‍या में महिला अभ्‍यर्थी भी शामिल थीं। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों से जुटे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 17 हजार नहीं योगी सरकार 97 हजार शिक्षकों की नई भर्ती निकाले।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के छूटे पदों पर होगी नियुक्ति, छह जनवरी को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, शिक्षामंत्री ने बताई पूरी प्रक्रिया, 17 हजार नए पदों पर भी होगी भर्ती

पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच हल्‍की झड़प हुई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में भरकर ईको गार्डन पहुंचाया। ईको गार्डन में भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देर शाम तक जारी था।

उल्‍लेखनीय है कि प्रशिक्षित अभ्यर्थी लंबे समय से बेसिक शिक्षा विभाग में 97 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग योगी सरकार से कर रहें हैं।

डीएलएड छात्र नेता भानु प्रताप शुक्ल ने मीडिया से को बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड धारी प्रशिक्षित करीब तीन सालों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

दूसरी ओर अगामी 2022 के विधानसभा चुनाव होने वाले है। आचार संहिता लागू होने में भी कुछ दिन ही बचे है। डीएलएड प्रशिक्षितों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। डीएलएड का प्रशिक्षण परीक्षा नियामक के द्वारा 2017 से प्रारम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें- अमित शाह की रैली में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, उठाया आरक्षण घोटाले का मुद्दा, पुलिस ने खदेड़ा