#FarmBills: भाजपा ने कहा, “किसानों को किया जा रहा गुमराह, विपक्ष पर पलटवार भी किया”

भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में राज्‍यसभा से पास हुए कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही भाजपा ने गुरुवार को पलटवार किया है। साथ ही भाजपा ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहें हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने आज मोदी सरकार के कृषि विधेयकों को ऐताहासिक कदम व विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। स्‍वतंत्र देव सिंह ने इस मामले में खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने शुरू से ही देश के किसानों को कानून के नाम पर जकडे़ रखा। कांग्रेस ने आज तक किसानों के हित में कोई फैसला लिया नहीं और अब कृषि सुधार पर फैसले लिए जा रहे है तो किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का मोदी सरकार से सवाल, अगर ये बिल किसान हितैषी, तो इसमें MSP का क्‍यों नहीं है जिक्र

स्‍वतंत्र देव ने पत्रकारों से आगे कहा है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सरकार चाहती है कि किसान अपनी भूमि को पूंजीपतियों को बेच दे, जबकि तथ्य यह है कि किसानों को इन विधेयकों में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है, किसानों की भूमि की बिक्री या गिरवी रखना पूरी तरह निषिद्ध है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामें के बीच राज्‍यसभा में भी पास हुए दो कृषि बिल, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में एक बार किसानों का कर्ज माफ करने की योजना बनाई और उसमे भी बड़ा घोटाला किया। कांग्रेस के पास कृषि व्यवस्था में कोई भी सुधार करने की न तो नीयत थी न ही कोई इच्छाशक्ति। जबकि मोदी सरकार का यह विधेयक 70 सालों से हमारे अन्नदाताओं के होने वाले शोषण को समाप्त कर एक नई व सुगम व्यवस्था को स्थापित करेंगे। पूर्व में किसानों को अपनी फसलों का भुगतान लेने में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। वहीं हाल ही में पारित हुए विधेयक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक व्यापारी को उसी दिन या अधिकतम तीन कार्य दिवसों के भीतर ही किसान की फसल का भुगतान करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- पंजाब में किसानों ने कृषि बिल के विरोध में शुरु किया ‘रेल रोको’ आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द