‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में उद्योगपतियों से बोले प्रधानमंत्री मोदी, यूपी करेगा उनके सपनों को साकार

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते नरेंद्र मोदी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी में निवेश के माहौल को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट में बिग कॉर्पोरेट्स को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश उनके सभी सपनों को साकार करेगा।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘उत्तर प्रदेश और काशी का सांसद होने के नाते मैं निवेशकों का स्वागत करता हूं। स्वागत इसलिए भी कि उन्होंने नौजवानों पर विश्वास किया। उत्तर प्रदेश आपके सभी सपनो को पूरा करके देगा, ये मुझे पूरा विश्वास है। आप सभी कभी समय निकालकर मेरी काशी को भी देखकर आइये। काशी बहुत बदल गई है। पुरातन नगरी काशी नए रूप में सज संवर सकती है, ये यूपी की नई ताकत का स्वरूप है।’

मोदी ने कहा कि ‘उत्तर प्र श में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे नौजवानों को मिलेगा। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ये नए लक्ष्यों का अमृत काल है। दुनिया मे वैश्विक परिस्थितियां हमारे लिए नए अवसर हैं। दुनिया आज एक विश्वसनीय साथी की तलाश रही है। दुनिया ने आज भारत की पोटेंशियल को भी देखा। कोरोना में भी भारत रुका नही, बल्कि स्पीड और तेज हो गई।’

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी-राष्‍ट्रपति के दौरे के बीच भाजपा प्रवक्‍ता के बयान के विरोध में कानपुर में दो समुदायों के बीच बवाल, चलें पत्‍थर, गोली व बम, 18 गिरफ्तार

साथ ही कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने 8 वर्ष पूरे किए। हम रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़े हैं। हमने अपने रिफॉर्म्स से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है। वन नेशन वन टैक्स जीएसटी हो, वन नेशन वन ग्रिड हो, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो, ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं।

यह भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी ने कहा, हमने किया प्रधानमंत्री के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म मंत्र को अंगीकार

पीएम मोदी ने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा। अगले दस वर्ष में ये होगा आप देख लेना। यूपी में आधुनिक एक्सप्रेस वे का सशक्त नेटवर्क बन रहा है। उत्तर प्रदेश डिफेंस जंक्शन बनने वाला है। जेवर एयरपोर्ट इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। यूपी में बढ़ता इन्वेस्टमेंट यूपी के युवाओं के लिए नया अवसर लेकर आ रहा है। हम नीति से भी विकास के साथ हैं, निर्णयों से भी विकास के साथ हैं, नियत से भी विकास के साथ हैं, और स्वभाव से भी विकास के साथ हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन कि शुरुआत, कही ये बात