आरयू वेब टीम।
राम रहीम को बलात्कार के मामले में कोर्ट के दोषी करार दिए जाने के बाद मचे जंगलराज पर आज पंजाब और हरियाणा होईकोर्ट ने हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर फटकारा। हाईकोर्ट ने पंचकूला समेत अन्य जगाहों पर हुई भीषण हिंसा के लिए मनोहर लाल खट्टर की सरकार को दोषी मानते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए सरकार ने राज्य को जलने के लिए छोड़ दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि कोई भी संगठन अगर कानून-व्यवस्था के खिलाफ जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी और होनी भी चाहिए। लेकिन सरकार ने हालात के सामने सरेंडर कर दिया था।
यह भी पढ़ें- कल होगा राम रहीम का फैसला, 72 घंटे के लिए मोबाइल, इंटरनेट सेवा बंद
आईजी को थप्पड़ मारने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
वहीं दूसरी ओर डेरा सच्चा के प्रमुख की गिरफ्तारी के वक्त करनाल के आईजी को थप्पड़ मारने के मामले में राम रहीम के आधा दर्जन सुरक्षा गार्ड समेत दो समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुकदमें में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराएं भी जोड़ी गई है। बताते चले कि राम रहीम को अपनी कार में ले जाने के लिए आरोपितों ने आईजी के साथ गलत व्यवहार किया था।
यह भी पढ़ें- राम रहीम दोषी करार, समर्थकों ने किया बवाल, 30 की मौत
बताते चलें कि राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उसके समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली में भारी उत्पात मचाया था। फिलहाल स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में है। इस तांडव में अब तक लगभग 32 लोगों की जाने जा चुकी है वहीं सैकडों लोग घायल हुए है। इसके अलावा अरबों रुपए की सरकारी व प्राइवेट संपत्ति के नुकसान होने का आंकलन है। इसी मामले में हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ही एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए उत्पात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचने का आदेश दिया था। शनिवार को इसी मामले में आगे की सुनवाई की गई।
यह भी पढ़ें- मायावती ने बाबरी विध्वंस से की हरियाणा के बवाल की तुलना, उठाएं सवाल