अपने ही कार्यालय की लिफ्ट में फंस गए एलडीए उपाध्यक्ष, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

एलडीए लिफ्ट
लिफ्ट खुलने के बाद बाहर आते एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यालय समेत उसके बनाए गोमतीनगर विस्‍तार स्थित तमाम अपार्टमेंट की लिफ्ट में जनता के फंसने की शिकायत तो अकसर ही आती रहती है, लेकिन आज विभाग के मुखिया ही अपने कार्यालय की लिफ्ट में फंस गए तो हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- शहर तो दूर अपने कार्यालय का सुनियोजित विकास करना नहीं जानता एलडीए, तस्‍वीरों में देखिए हकीकत

बताया जाता है कि अपरान्‍ह करीब चार बजे एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह एलडीए की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय से निकलकर लिफ्ट से उतर रहे थे। उनके साथ में अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार तिवारी और वीसी का गनर भी था। अभी लिफ्ट फर्स्‍ट फ्लोर पर भी नहीं पहुंची थी कि हवा में अटक गई। कुछ देर इंतजार के बाद भी लिफ्ट नहीं चली तो वीसी ने अपने कार्यालय फोन कर खुद को लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार और लापरवाही ने LDA ऑफिस को बना दिया अराजकता का अड्डा

अपने मुखिया के ही लिफ्ट में फंसने की जानकारी लगते ही एलडीए अफसर और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। वीसी कार्यालय में तैनात एलडीए के एक कर्मचारी ने सीढि़यों से भागते हुए इसकी सूचना तत्‍काल ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लिफ्टमैन को दी। जिसके बाद फर्स्‍ट फ्लोर पर पहुंचे लिफ्टमैन ने चाभी से लिफ्ट खोलकर वीसी समेत अंदर फंसे अन्‍य लोगों को बाहर निकला।

वीसी तो कूद गए, इंजीनियर ने लिया कुर्सी का सहारा

इससे पहले लिफ्ट में वीसी के फंसे होने की जानकारी लगते ही मीडियाकर्मियों का भी बाहर जमावड़ा लग गया। फर्श से करीब चार फिट ऊपर अटकी लिफ्ट के खुलते ही वीसी नीचे कूद गए। वहीं एक्‍सईएन के स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए उन्‍हें कुर्सी के सहारे नीचे उतारा गया। खुद एलडीए उपाध्‍यक्ष के अनफिट लिफ्ट में फंसने के बाद समझा जा रहा है कि इसके लिए जिम्‍मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें- गजब! करोड़ों की लागत वाले कैमरें नहीं कर रहे थे रिकार्डिंग, LDA वीसी ने कहा होगी कार्रवाई