आरयू वेब टीम।
देशभर में हो रहे व्यापारियों और राजनैतिक पार्टियों के तमाम विरोध के बाद भी आज आधी रात से भारत में जीएसटी लागू हो जाएगा। संसद भवन में इसके लिए जोरदार तैयारियां भी चल रही है। वहीं इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े- देसी घी पर GST लगने से नाराज हुए रामदेव ने कहा बढ़ जाएगी गोकशी
राहुल ने कहा कि जीएसटी में बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन अपना प्रचार करने के लिए इसे आधे- अधूरे स्वरूप में जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है। इतनी ही नहीं नोटबंदी से जीएसटी की तुलना करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि नोटबंदी की तरह ही जीएसटी को एक अक्षम और असंवेदनशील सरकार द्वारा संस्थागत तैयारी के बगैर लागू किया जा रहा है। राहुल ने व्यापारियों के हित के मुद्दे को उठाते हुए यह भी कहा कि भारत में ऐसे जीएसटी को लाए जाने की जरूरत है जो करोड़ों नागरिकों, छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को परेशान और चिंता में न डाले।
यह भी पढ़े- 30 जून आधी रात से लागू होगा GST, राष्ट्रपति, पीएम व पूर्व प्रधानमंत्री भी रहेंगे मौजूद
वहीं दूसरी ओर राहुल के बयान से पहले केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से ऐतिहासिक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस गरिमामय कार्यक्रम की आभा को छोटे कारणों’ से नहीं बिगाड़ा जाना चाहिए। कांग्रेस को अपने कार्यक्रम बहिष्कार के फैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए।
उन्होंने तीन साल बाद आज एक बार फिर यह भी दावा किया कि कांग्रेस इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं और इसीलिए वह संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम का विरोध कर रही है।
यह भी पढ़े- लोकसभा में जेटली ने पेश किया GST बिल, 29 को होगी चर्चा