नोटबंदी के बाद बिगड़ रहे हालात, मोदी सरकार पेश कर रही फर्जी आंकड़े: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। 500 और 1000 रुपये की नोटबैन करने के बाद मोदी सरकार पर विपक्षियों का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा। इन हमलों के जरियें प्रधानमंत्री समेत बीजेपी पर लगातार संगीन आरोप भी लग रहे। इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्‍ता आर. ए. प्रसाद नोटबैन को लेकर केन्‍द्र सरकार पर हमलावार हो गए।

श्री प्रसाद ने मीडिया से कहा कि नोटबंदी के वक्‍त प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जनता से 50 दिन का समय मांगा था। 30 दिन बीत जाने के बाद भी हालत सुधरने की जगह लगातार बिगड़ रहे है, आने वाले 20 दिनों में हालात और भी बिगड़ने की पूरी संभावना है।

वर्तमान में आम आदमी अपनी रोज की जरूरतों तक को पूरा नहीं कर पा रहा। बैंकों की लंबी लाइनों के चलते सैकड़ो लोगों की देशभर में मौत हो चुकी है। बैंक पैसों से खाली है, एटीएम बंद पड़े है। अब तो स्थिति यह हो चुकी है कि नोटबन्दी से पैदा हुई समस्‍याओं पर इन्‍टरनेशनल लेवल पर भी चिन्ता जाहिर की जा रही है। ऐसे हालातों के बीच मोदी सरकार फर्जी आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रही है।

‘बिचौलिये चूस रहे किसानों का खून’

प्रवक्‍ता ने कहा कि पैसे की कमी के चलते किसानों को औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है। नोटबंदी से किसानों के साथ भ्रष्‍टचार बढ़ा है। मौके का फायदा उठाकर बिचौलिये किसानों का खून चूस रहे है। ज्‍यादातर किसानों के पास खाद और बीज खरीदने तक के पैसे नहीं है। परिणास्‍वरूप रबी की बुआई प्रभावित हो रही है।