पाकिस्‍तान के एबटाबाद में 47 लोगों के साथ प्‍लेन क्रैश

plane crash in pakistan

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

पाकिस्‍तान में आज 47 लोगों से भरा इंटरनेशनल एयलाइंस का विमान क्रैश हो गया। फिलहाल 36 लोगों की लाश के साथ ही विमान का मलबा भी बरामद किया जा चुका है। यह हादसा एबटाबाद में हुआ है। दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। विमान में मशहूर इस्‍लामिक उपदेशक जुनैद जमशेद भी अपनी फैमिली के साथ सवार थे। इसके अलावा विमान में दो विदेशी यात्री भी थे।

इस हादसे में मशहूर क्रिकेटर और पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्‍टन सईद अनवर बाल-बाल बच गए। वह भी विमान में सवार होने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्‍होंने अपना प्‍लॉन बदल दिया था।

बताया जा रहा है कि खैबर पख्‍तूनख्‍वा के चित्राला से फ्लाइट संख्या पीके-661 ने इस्‍लामाबाद जाने के लिए अपरान्‍ह करीब साढ़े तीन बजे उड़ान भरी थी। एक घंटे बाद इसे इस्‍लामाबाद पहुंचना था। लेकिन उससे पहले ही विमान एबटाबाद के पहाड़ी इलाके में एकाएक क्रैश कर गया।

हादसे के पीछे विमान के इंजन में खराबी आने को बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पाकिस्‍तान इन्‍टरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्‍ता ने मीडिया को बताया कि पॉयलट ने विमान क्रैश होने के कुछ देर पहले ट्रैफिक कंट्रोल को खतरे के बारे में जानकारी दी थी।

इसके बाद एकाएक ही विमान राडार से गायब हो गया। फ्लाइट में सवार 47 लोगों मे 11 महिलाएं व दो नवजात शिशु भी थे। 36 शवों के मिलने के बाद विमान में सवार बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।