स्‍मॉग से बचाव के लिए राजधानी में हुई बिन बादल बरसात, देखें तस्‍वीरें

बिन बादल बरसात

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। राजधानी में आज बिन बादल बरसात हुई। स्‍मॉग के चलते बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राजधानी के वीवीआईपी इलाके में पानी का छिडक़ाव किया गया। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

नगर निगम, अग्निश्‍मन और यातायात पुलिस की ओर से संयुक्‍त रूप से चलाए गए अभियान के तहत वीवीआईपी चौराहा से कालीदास मार्ग, राजभवन, हजरतगंज चौराहा, लोकभवन, त्रिलोकनाथ रोड, लालबाग चौराहा, दया निधान पार्क, रॉयल होटल चौराहा, एनेक्सी भवन होते हुए बापू भवन तक आसमान की ओर से पानी का छिड़काव कराया गया। साथ ही पेड़ पर जमा धूल को भी पानी से साफ करने के अलावा धूल उड़ने से रोकने के लिए सड़कों पर भी पानी अग्निश्‍मन के वॉटर टैंकर के जरिए पानी डाला गया। राजधानी में पहली बार बिन बादल के पानी आसमान की ओर से पानी गिरते देख रहागीर कुछ देर के लिए रोमांचित भी हुए। वहीं ठंड में कुछ के भीग जाने के चलते कंपकंपी भी छूट गई।

बिन बादल बरसात

आतिशबाजी छुड़ाने पर भी लगी रोक

स्मॉग की समस्या को देखते हुए शादी विवाह जैसे आयोजनों में आतिशबाजी जलाने पर भी रोक लगायी गयी है। ऐसे आयोजनों में आतिशबाजी जलाने से होने वाले प्रदूषण पर नगर आयुक्‍त उदय राज सिंह ने चिंता व्यक्‍त करते हुए इसकी जानकारी डीएम कौशल राज शर्मा को दी! जिसपर डीएम ने कहा है कि निगम के सुझाव का हम स्वागत करते हैं। विभागों में ऐसा तालमेल किसी भी समस्या से निपटने में कारगर साबित होता है।

इन इलाकों में चलेगा अभियान

सीएम आवास से वीवीआईपी गेस्ट हाउस, एनेक्सी, विधानसभा, बापू भवन, बीजेपी मुख्‍यालय, हजरतगंज चौराहा, अशोक मार्ग, 1090 चौराहा, कालीदास मार्ग से राजीव चौक, सिविल हास्पिटल होते हुए हजरतगंज चौराहे तक, कालीदास मार्ग से कटाई वाला पुल तक, विक्रमादित्य मार्ग, हजरतगंज चौराहा से परिवर्तन चौक तक, त्रिलोकीनाथ रोड एवं नावेल्टी चौराहा से समस्त मार्ग, कैसरबाग क्षेत्र स्थित समस्त मार्ग, मवैया से एवरेडी चौराहा तक, नाका थाने से हैदरगंज तिराहे तक, ऐशबाग ईदगाह से लल्लूलाल हलवाई तक, नत्था चौराहे से मेडिकल कालेज तक, कमला नेहरू से कर्बला तालकटोरा तक, नत्था चौराहे से रकाबगंज पुल तक, चारबाग से बासमण्डी तक, टेढ़ीपुलिया से इंजीनियरिंग कालेज चौराहा तक, इंजीनियरिंग कालेज लाई ओवर के नीचे से सीतापुर रोड आईआईएम तिराहे तक, कपूरथला चौराहा से समस्त मार्ग, हुसडिय़ा चौराहा से हनीमैन चौराहा तक, हेनीमैन चौराहा से चिनहट तिराहे तक, मेट्रो सिटी अपार्टमेन्ट के पीछे नवनीत राय रोड, हनुमान सेतु बन्धा रोड, आरबीएल बन्धा पुलिस लाईन के पीछे, हनुमान सेतु से आईटी चौराहा तक, हाईकोर्ट परिसर के चारो तरफ का मार्ग, वीआईपी रोड, आलमबाग थाने से सरोजनीनगर तक, टेढ़ी पुलिया से एयरपोर्ट तक, चरक चौराहे से चौक होते हुए बालागंज चौराहे तक, चरक चौराहे से बुलाकी अड्डा तक, बालागंज चौराहे से धनिया मेहरी पुल तक, कैम्‍पल रोड, कुकरैल बन्धा से फैजाबाद रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा से मुंशी पुलिया होते हुए टेढ़ीपुलिया तक, सहारा मार्केट से लेखराज मार्केट होते हुए शालीमार चौराहा तक, परिकल्प भवन से रजनी खण्ड, किला चौराहा, अंबेडकरर विश्वविद्यालय होते हुए शहीद पथ तक व पकरी पुल से आशियाना चौराहा पावर हाउस चौराहा होते हुए पराग चौराहा तक।

यह भी पढ़ें- अब दस करोड़ तक के काम करा सकेंगे योगी के मंत्री, कैबिनेट ने लिए पांच बड़े फैसले

बिन बादल बरसात

बताते चलें कि वहीं आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी वरिष्‍ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में आईआईटी कानपुर की सहायता से हेलीकॉप्‍टर के जरिए कृत्रिम बारिश कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्‍होंने प्रदूषण से बचाव करने के लिए कूड़, पराली पर रोक लगाने व जागरूकता अभियान चलाने समेत तमाम निर्देश दिए हैं। सत्‍ता और शासन की अब तेजी देखते हुए समझा जा रहा है कि दो से चार दिन में राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे स्‍मॉग प्रभावित जिलों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री ने दिए निर्देश IIT कानपुर की सहायता से कराई जाए कृत्रिम बारिश