आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योजनाओं के उद्धाटन को लेकर अकसर ही समाजवादी पार्टी भाजपा और योगी सरकार पर निशाना साधती रहती है, लेकिन गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने एक ऐसा कदम उठाया कि जिसके बारे में शायद ही भाजपा ने सोचा हो।
आज गोमतीनगर विस्तार को कैंट से जोड़ने वाले नवनिर्मित पिपरा घाट पुल का सपा कार्यकर्ताओं ने उद्धाटन कर दिया। साइकिल से दर्जनों की संख्या में पुल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ फीता काटा, बल्कि नरियल फोड़ने के बाद सपा और अखिलेश यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस पुल का शिलान्यास पिछली सपा सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था।
यह भी पढ़ें- जनहित के कामों को तलाक देकर तलाक-तलाक की रट लगाए है योगी सरकार: राजेंद्र चौधरी
पुल के उद्घाटन के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि पुल के निर्माण का कार्य समाजवादी सरकार ने शुरू कराया था, योगी सरकार के सत्ता में आने पर इसका काम रोक दिया गया था। किसी तरह पुल का काम पूरा हुआ तो अब इसका उद्घाटन नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद आज जनता ने इसका उत्साह के साथ उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें- कितने ही फीते काट ले भाजपा हमारी ही रहेगी सड़क: अखिलेश
राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार को अखिलेश यादव द्वारा किये गये विकास कार्यों के लिये धन्यवाद देना चाहिए। उत्तर प्रदेश में अवस्थापना विकास की बेहतरी के लिये समाजवादी सरकार ने महत्वपूर्ण काम किए थे। जिसे आज भी जनता याद कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अखिलेश यादव के कामों से डरी है। वह समाजवादी सरकार के समय हुए कामों की बराबरी नहीं कर पा रही है। इसलिए वह उसके ही कामों को अपना बताकर अपनी लाज बचाती है।
यह भी पढ़ें- मंहगाई व बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, देखें तस्वीरें