आरयू ब्यूरो
लखनऊ। तीन तलाक पर उत्तर प्रदेश समेत देश भर में छिड़ी बहस के बीच आज समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। मुख्यममंत्री के तीन तलाक की तुलना चीर हरण से करने को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता ने उन पर हमला बोला है।
यह भी पढ़े- अखिलेश ने योगी सरकार पर किया पलटवार, कहा नकली देशभक्त कर रहे समझाने की कोशिश
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्रौपदी के अधूरे जिक्र से क्या बताना चाहते हैं। इतिहास, पुराणों की कहानी सुनने में भले ही रोचक लगे, लेकिन हकीकत में आज प्रदेश में महिलाओं की जो स्थिति है उस पर राज्य सरकार का रवैया असंवेदनशील बना हुआ है।
यह भी पढ़े- भाजपा के छल-प्रपंच के सामने दब गया हमारे विकास का मुद्दा: डिम्पल यादव
उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि जनता पर ध्यान देने के बजाए योगी सरकार ने तलाक-तलाक की ऐसी रट लगाई है कि उसने जनहित के कामों को ही तलाक दे दिया है। प्रदेश में ‘आशा कार्यकत्रियां, आंगनबाड़ी और रसोई बनाने वाली महिलाएं बदहाली की जिंदगी जी रही है। समाजवादी सरकार ने 55 लाख गरीब महिलाओं को पेंशन दी, उसे भाजपा सरकार ने रोक दिया।
राजधानी लखनऊ में ही रोज महिलाओं के साथ अपराध हो रहे है, प्रदेश के अन्य जिलों की क्याा बात की जाए। लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है।
लोकतंत्र की जो सामान्य मान्यताएं और मर्यादाएं हैं उसका भी पालन नहीं हो रहा है। मुख्य प्रवक्ता ने एक बार फिर कहा कि छल कपट से सत्ता में भाजपा भले ही आ गई है पर अब उसकी पोल खुलने लगी है।
यह भी पढ़े- झूठ की खेती करने में माहिर है भाजपा, अखिलेश के बाद राजेंद्र चौधरी ने साधा निशाना
राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में देश भक्त सरकार सोई हुई हैं। कहा जाता है कि मुख्यमंत्री 3-4 घंटे ही नींद लेते हैं, लेकिन उनकी सरकार के मंत्री तो दिनदहाड़े मुख्यमंत्री की बैठकों में भी सोते रहते हैं।