अखिलेश ने कहा, “अपराधियों ने यूपी में कर दिया भाजपा सरकार का ही एनकाउंटर, शासन तो सरकार विरोधियों को निपटाने में लगा”

सरकार का एनकाउंटर

आरयू ब्‍यरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की अपराधिक घटनाओं को लेकर मंगलवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में कानून का राज समाप्‍त हो गया है और मौजूद हालात को देखकर लग रहा है कि यूपी में अपराधियों ने भाजपा सरकार का ही एनकाउंटर कर दिया है। वहीं जिस शासन तंत्र को अपराध रोकने का काम करना चाहिए वह सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को निपटाने में लगी है।

आज अपने एक बयान में सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि उत्पीड़न, हिंसा और अराजकता से यूपी की जनता डरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यूपी की  दुष्कर्म पीड़िता युवती के आत्मदाह की घटना से यूपी शर्मसार है। महोबा में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को जिंदा जला दिया गया। ऐसी घटनायें भाजपा सरकार की विफलता का परिचायक है।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि मथुरा में दिनदहाड़े करोड़ों और गोरखपुर में लाखों की लूट ने एनकाउंटर करने वाली भाजपा सरकार के समय ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी गयी है। ऐसा लग रहा है कि यूपी में अपराधियों ने भाजपा सरकार का ही एनकाउण्टर कर दिया है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने आखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट-पाट किया। यही हाल पूरे प्रदेश का है।

यह भी पढ़ें- यूपी की जेल में हुए डबल मर्डर-एनकाउंटर पर अमिताभ ठाकुर ने की न्यायिक जांच की मांग, पूर्व IPS अफसर ने मुख्तार अंसारी को लेकर भी पूछा सवाल

अखिलेश ने योगी आदित्‍यनाथ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि मुख्यमंत्री कानून का पालन कराने की जगह पुलिस-प्रशासन को ठोको नीति की शिक्षा देते है। सत्‍ता के इशारे पर विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मकान ढ़हाये जा रहे है। यह सरकार जेसीबी मानसिकता से कार्य कर रही है। जिसके तहत असहमति की आवाज को दबाया जा रहा।

वहीं अंत में अखिलेश ने आज मीडिया से कहा कि भाजपा ने समाज में राजनैतिक शत्रुता पैदा की है। जिस शासन तंत्र को अपराध रोकने का कार्य करना चाहिए वह सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को निपटाने में लगी है। भाजपा ने संविधान का मजाक बना दिया हैं अपराधी सत्ता संरक्षण में सफेदपोश बन गये है और बेगुनाहों को जेलों में ठूंस दिया जा रहा। भाजपा सरकार ने यूपी को अपराध प्रदेश बना दिया है।