भ्रष्‍टाचार के खिलाफ योगी की मुहीम पर अखिलेश का तंज, ये अभियान भी बनकर रह जाएगा ‘जुमला’

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहीम छेड़ने की घोषणा के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसा है। अखिलेश ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर में ये अभियान भी जुमला बनकर रह जाएगा। ‘भ’ से भाजपा, ‘भ’ से भ्रष्टाचार।

आज इसको लेकर अखिलेश ने एक ट्विट करते हुए सवाल उठाया है कि भाजपा कह रही है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ेगी… तब तो उनका (बीजेपी) घर ही खाली हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, चारबाग होटल अग्निकांड के दोषियों को बचाने का नतीजा है लिवाना में चार निर्दोषों की मौत, योगी सरकार पर भी साधा निशाना

यूपी के पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए आगे कहा है कि फिर सरकारों को गिराने-बनाने का पैसा भाजपा के पास कहां से आयेगा? कठपुतलियों को सोने के तार से कैसे खींचा जाएगा? आखिर में ये अभियान भी जुमला बनकर रह जाएगा। ‘भ’ से भाजपा, ‘भ’ से भ्रष्टाचार।

बताते चलें कि आज ही जौनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने भ्रष्‍टाचार के खिालफ मुहीम छेड़ने का ऐलान किया है। योगी ने कहा है कि भ्रष्‍टाचारी कोई भी उसे छोड़ नहीं जायेगा। जैसे पांच सालों तक माफियाराज के खिलाफ अभियान चलाकर इसे खत्‍म किया गया। इसी प्रकार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अभियान चलाते हुए भ्रष्‍टाचारियों की सात पुष्‍तों की संपत्तियों का अधिग्रहण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भ्रष्ट अफसर-नेताओं के खिलाफ सीएम योगी का ऐलान, भ्रष्टाचारी कोई भी हो, करेंगे उसकी सात पीढ़ियों की संपत्ति का अधिग्रहण