भाजपा पर हमला बोल, कन्‍नौज लोकसभा सीट से डिंपल ने किया नामांकन, अखिलेश समेत ये लोग रहें मौजूद

कन्‍नौज
नामांकन दाखिल करतीं डिंपल यादव साथ में अखिलेश यादव, जया बच्चन साथ में अन्य।

आरयू संवाददाता, 

कन्‍नौज। उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा से सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव ने शनिवार को  नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन और बसपा के सतीश चंद्र  मिश्रा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की दो लिस्‍ट, मैनपुरी से लड़ेगें मुलायम, इन उम्‍मीदवारों के नाम भी हुए फाइनल

नामांकन दाखिल करने से पहले कन्नौज से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा के बीच गठबंधन होने के बाद से जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा। भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए और अब ध्यान हटाने के लिए भाजपा सुरक्षाबलों का इस्तेमाल कर रही है। यह सरकार एक असफल सरकार रही है।

यह भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर मुलायम ने कहा, समाजवादी पार्टी को मिलेगा बहुमत, तो बोले अखिलेश खुशहाली के लिए परिवर्तन जरूरी

नामांकन के दौरान उनके साथ कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन व सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद रहें। साथ ही सपा उपाध्यक्ष किरनमय नंदा भी रथ में सवार होकर नामांकन स्थल के पास पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का सवाल, कुछ नेताओं को हर चीज में क्यों दिखाई दे रहा केवल धर्म

नामांकन के पहले उन्होंने गठबंधन के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। नामांकन करने की प्रक्रिया सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल ने की। साथ आए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने अधिवक्ता की भूमिका निभाई, जबकि राज्यसभा सांसद जया बच्चन बैठी रहीं। प्रपत्र भरने और हस्ताक्षर करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार को पत्र सौंपा। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सैलेश कुमार रहे। डिंपल यादव को लेकर उनके समर्थकों की भारी भी उमड़ी।

यह भी पढ़ें- अच्‍छे दिनों के नाम पर जनता को धोखा देने वाली भाजपा की लोकसभा चुनाव में तय है हार: अखिलेश