लोकसभा का टिकट
राहुल गांधी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के उम्‍मीदवारों की शनिवार की देर शाम कांग्रेस ने एक और लिस्‍ट जारी कर दी है। आज सुबह कांग्रेस की सदस्‍यता लेने वाले भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को भी इस सूची में जगह देते हुए कांग्रेस ने उन्‍हें बिहार की पटना साहिब से लोकसभा का टिकट दिया है। इसके अलावा पांच उम्‍मीदवारों की इस लिस्‍ट में पंजाब की तीन लोकसभा सीट सहित हिमाचल प्रदेश की भी एक लोकसभा सीट के प्रत्‍याशी के नाम को फाइनल किया गया है।

यह भी पढ़ें- NDA ने बिहार में 39 लोकसभा के उम्‍मीदवारों के नाम किए घोषित, पटना साहिब से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की जगह इस नेता को मिला टिकट

कांग्रेस के महासचिव की ओर से जारी की गयी लिस्‍ट के अनुसार पंजाब की खडूर साहिब से जयबीर सिंह गिल (डिंपा), फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह व फरीदकोट लोकसभा सीट से मोहम्‍मद सादिक को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से राम लाल ठाकुर कांग्रेस की ओर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, बोले BJP में बड़े-बड़े नेता कर दिए गए साइडलाइन

यह भी पढ़ें- शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी, पत्‍नी के चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बातें