आरयू संवाददाता,
लखनऊ। साल 2013 की पुलिस भर्ती बहाली की मांग को लेकर आज राजधानी की सड़कों पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों को उग्र होता देख पहले तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन न मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज की।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य वर्ग में कुल आरक्षित सीट 3550 में से केवल 20 फीसदी ही सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन सामान्य वर्ग की महिला के न होने पर इन पदों को पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाना था।
मगर मनमानी के चलते इन पदों पर एससी/एसटी और ओबीसी की महिला अभ्यर्थियों को चयनित कर पुरुष अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। यदी इन पदों को खाली कराकर पुरुष अभ्यर्थियों को चयनित नहीं किया गया तो हम सभी अभ्यर्थी मिलकर आंदोलन करते रहेंगे।
आज सुबह सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पहले तो आकाशवाणी के सामने फिर पुलिस भर्ती बोर्ड दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने उग्र होते हुए मेट्रो की मशीनों पर चढ़ कर प्रदर्शन किया।
वहीं अभ्यर्थियों के उग्र प्रदर्शन को देख मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों को लक्ष्मण मेला पार्क जाने और समझने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें न मानता देख सुरक्षाबल ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर पहले मेट्रो मशीनों से हटाया और फिर तीखी बहसबाजी के बाद छात्रों को लक्ष्मण मेला पार्क रवाना किया गया।